कानपुर: व्यापार के सिलसिले में वाराणसी गए युवक का अपहरण, फिरौती में दो लाख मांगे
अपहृत युवक से फोन करा मंगाए पैसे, रोने की आवाज सुन पिता को हुआ शक, गोविंद नगर पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी, जौनपुर की पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया
कानपुर, अमृत विचार। व्यापार के सिलसिले में बनारस गये युवक का जौनपुर में अपहरण हो गया। आरोपियों ने युवक को कैद में रखकर फोन पर दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। युवक के रोने की आवाज सुनकर परिजनों को आशंका हुई तो पुलिस को सूचना दी। गोविंद नगर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। लोकेशन जौनपुर की निकलने पर स्थानीय पुलिस से संपर्क किया, जिस पर पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मूलरूप से ककवन के मददूपुर निवासी सुनील सिंह (28) गुजैनी आई ब्लॉक में किराये पर घर लेकर परिवार के साथ रहते हैं। उनका दादा नगर में पाउच पर प्रिंटिंग का कारखाना है। काम के सिलसिले में उनका विभिन्न शहरों में आना-जाना होता है। पत्नी प्रियंका ने बताया कि सोमवार को उन्हें किसी व्यक्ति का फोन आया था, जिसने पाउच प्रिटिंग का बड़ा आर्डर देने की बात कही। डील फाइनल करने सुनील को वाराणसी बुलाया गया।
सोमवार शाम सात बजे के करीब वह घर से निकले और सेंट्रल स्टेशन से ट्रेन पकड़कर वाराणसी जाने की बात कही। प्रियका ने बताया कि सुबह वाराणसी पहुंचने पर सुनील ने उनसे वीडियो कॉल पर बात की। इसके बाद 11 बजे के आसपास सुनील के फोन से चाचा राजकुमार के नंबर पर जौनपुर की लोकेशन भेजी गई। कुछ देर बाद सुनील ने पिता लाल सिंह को फोन कर दो लाख रुपये की मांग की। परिजनों ने बताया कि वजह पूछने पर सुनील के रोने की आवाज आई। इसके बाद फोन कट गया।
पिता को आशंका होने पर वह गोविंद नगर थाने पहुंचे और पूरी बात बतायी। जिस पर गोविंद नगर पुलिस ने सुनील की गुमशुदगी दर्ज करते हुए। लोकेशन की जांच की, जो जौनपुर की दिखी। मामला संदिग्ध होने के चलते पुलिस की एक टीम जौनपुर रवाना हो गयी। देर शाम पुलिस टीम ने जौनपुर पुलिस की मदद से सुनील को सकुशल बरामद कर लिया। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि घटनास्थल से सुनील को बंधक बनाए लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें;-संतकबीर नगर: नगर पालिका अध्यक्ष ने अग्निकांड से प्रभावित लोगों से की मुलाकात