राम मंदिर मामला: फैसलों को लेकर सीजेआई की अहम टिप्पणी, कहा- 'संघर्ष के लंबे इतिहास, लिया गया सर्वसम्मति से निर्णय
On
नई दिल्ली। सीजेआई ने सोमवार को राम मंदिर मामले में फैसलों को लेकर अहम टिप्पणी करते हुए कहा है कि इसमें न्यायाधीशों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि फैसला किसने लिखा है, इसका उल्लेख नहीं होगा। डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि ''संघर्ष के लंबे इतिहास और विविध दृष्टिकोणों को ध्यान में रखते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में एक स्वर में फैसला सुनाने का निर्णय लिया था'।'
कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को अयोध्या के राम मंदिर मामले पर फैसला तत्कालीन सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली विशेष बेंच ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाया था। फैसले में सरकार को तीन महीने के अंदर मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट बनाने, निर्माण की योजना बनाने और संपत्ति का प्रबंधन करने का निर्देश दिया था।
ये भी पढ़ें - केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को घोषित किया आतंकी