हल्द्वानी: भवाली में बनेगी नैनीताल जिले की एसडीआरएफ पोस्ट

हल्द्वानी: भवाली में बनेगी नैनीताल जिले की एसडीआरएफ पोस्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। नए वर्ष में राहत की खबर है। दैवीय आपदा से निबटने के लिए  राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक पोस्ट भवाली में बनाई जाएगी। भवाली में एसडीआरएफ पोस्ट बनने से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित मदद मिलेगी। 

नैनीताल जिला पर्वतीय व भाबर का मिलाजुला क्षेत्र है। मानसून सीजन में जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में दैवीय आपदा का भय बना रहता है। भूस्खलन, बरसाती नालों से जन-धन को नुकसान पहुंचता है। आपदा से निबटने के लिए एसडीआरफ सक्रिय की जाती है। जिले में एसडीआरएफ की एक भी स्थायी पोस्ट नहीं है। ऐसे में एसडीआरफ का पुलिस लाइन या किसी अन्य सरकारी विभाग के भवन में ठिकाना बनता है।

स्वयं का भवन नहीं होने से परेशानी होती है। एसडीआरएफ की जिला स्तरीय पोस्ट के लिए भवाली में तीन नाली भूमि चिन्हित की है। इस भूमि पर पोस्ट बनाई जाएगी। भूमि के लिए शासन से भी स्वीकृति मिल गई है। अब पोस्ट बनाने संबंधी अन्य औपचारिकताएं पूरी होने के बाद निर्माण शुरू होगा।

इसमें पोस्ट प्रभारी का दफ्तर, फोर्स के रहने के लिए आवासीय भवन व बैरकें, उपकरणों को रखने के लिए कक्ष आदि सभी इंतजाम रहेंगे। फोर्स यहां तैनात रहेगी जो किसी भी आपदा की स्थिति होने पर त्वरित कदम उठाएगी। इस तरह दैवीय आपदा में समय से प्रबंधन होने पर काफी मदद मिलेगी और जन-धन के नुकसान को काफी हद तक किया जा सकता है।

नैनीताल जनपद के लिए एसडीआरएफ पोस्ट की स्थापना भवाली में की जाएगी। इसके लिए तीन नाली भूमि का चयन कर लिया गया है। अन्य औपचारिकताएं पूरी होने के बाद एसडीआरएफ पोस्ट का निर्माण जल्द शुरू होगा। 
= प्रमोद कुमार, एसडीएम नैनीताल

ताजा समाचार

जिंदगी अनमोल है, इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें...घने कोहरे में वाहनों की गति धीमी रखें, Kanpur में RTO ने हाईवे पर चालकों दी ये नसीहत
कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
Indian Navy की बढ़ी ताकत, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बड़े युद्धपोतों को देश को किया समर्पित 
50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत
पीलीभीत: आसमान में उड़ती पतंग में चाइनीज मांझा, छापेमारी में अफसरों को मिला ही नहीं...दाम और बढ़ गए