बदायूं: युवक पर दुकानदार ने किया हमला, चंदा करके इलाज करा रहे मोहल्ले के लोग

इस्लामनगर, अमृत विचार। कस्बा इस्लामनगर के बिल्सी रोड पर शनिवार सात बजे एक दुकानदार ने रुपए के लेनदेन को लेकर ग्राहक के पेट व गर्दन पर सूजे से हमला कर दिया। युवक खून से लथपथ हो गया। युवक की चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोग आ गए। घायल युवक को अस्पताल ले गए। हालत में सुधार न होने पर चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घायल युवक के भाई की तहरीर पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट कर ली है।
मामला थाना इस्लामनगर क्षेत्र का है। कस्बा के मोहल्ला डेरिया निवासी राजेन्द्र पुत्र फकीरचंद की बिल्सी रोड पर दुकान है। शनिवार शाम करीब सात बजे मोहल्ला सकलेनी निवासी शारिक पुत्र अरशद पानी की बोतल लेने उसकी दुकान पर गया था। जहां रुपये के लेनदेन को लेकर राजेंद्र और शारिक के बीच कहासुनी हो गई। गाली-गलौज करने लगा।
विवाद बढ़ा तो उसने अपनी दुकान में रखे सूजा से शारिक की गर्दन व कोख पर कई वार किए। शारिक लहूलुहान हो गया और काफी गंभीर चोटें आईं। शारिक की चीख सुनकर समीर, जेद आ गए। घायल शारिक को निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने रेफर कर दिया। उसे बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर मोहल्ले के लोगों ने चंदा करके उसका इलाज करा रहे हैं।
लोगों ने बताया कि यह दुकानदार पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है। युवक के भाई दिलशाद ने दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट कराई है। पुलिस आरोपी दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ये भी पढे़ं- बदायूं: जल्द पूरा होगा मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य, प्राचार्य ने सौंपी सूची