बदायूं: जल्द पूरा होगा मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य, प्राचार्य ने सौंपी सूची
बदायूं, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कालेज प्रांगण में अधूरी बनी बिल्डिंगों को पूरा करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने यूपी निर्माण निगम को सूची सौंपी है। सूची में बताया गया है कि कितनी इमारतों को पहले बनाया जाएगा और निर्माण कार्य कहां से शुरू किया जाएगा।
राजकीय मेडिकल कालेज में 40 प्रतिशत इमारतें अधूरी पड़ी हैं। इन अधूरी इमारतों के कारण मेडिकल कॉलेज में कई तरह के वार्ड अभी नहीं बनाए गए हैं। पर्याप्त वार्ड और हॉल नहीं होने से राजकीय मेडिकल कॉलेज की मान्यता भी खतरे में पड़ गयी है। मान्यता को बरकरार रखने को कॉलेज प्रशासन ने यूपी निर्माण निगम के साथ बात की, मगर किन्ही कारणों के चलते दोनो के बीच बातचीत नहीं हो सकी। इसके बाद 15 दिसम्बर को राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. एनसी प्रजापति ने यूपी निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की और अधूरी इमारतों को जल्द पूरा करने की बात कही।
यूपी निर्माण निगम द्वारा बताया गया कि अब महंगाई अधिक होने के कारण इमारतों को पूरा करने में भारी लागत आ रही है। फिर भी कुछ इमारतों को पूरा करने पर सहमति व्यक्त की गयी। यूपी निर्माण निगम ने पिछले सप्ताह राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन को एक सूची सौंपी। सूची में बताया गया कि इन इन इमारतों पर पहले काम किया जाएगा। उक्त सूची के किनारे रखते हुए प्राचार्य डा. एनसी प्रजापति ने शनिवार को एक सूची तैयार की और यूपी निर्माण निगम अधिकारियों को सौंपी है। सूची में प्राचार्य ने कुछ इमारतों को पहले तैयार करने की बात कही है। इन इमारतों के तैयार हो जाने से राजकीय मेडिकल कॉलेज पूरा हो जाएगा। उसके बाद मान्यता का खतरा नहीं रहेगा।
आज सौपी गयी सूची में करीब एक दर्जन इमारतों को चिन्हित किया गया है। पहले सत्र में इन इमारतों को पूरा कराया जाएगा। जबकि दूसरे सत्र में एक दर्जन और इमारतों को पूरा करा लिया जाएगा, जिसके बाद मेडिकल कालेज में 80 प्रतिशत निर्माण पूरा हो जाएगा। इन इमारतों के बन जाने के बाद जो भवन शेष रहेंगे उन पर काम बाद में भी होता रहेगा- डॉ. एनसी प्रजापति - प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज।
ये भी पढ़ें- बदायूं: कस्तूरबा विद्यालयों में रात में भी चेहरा देखकर लगेगी हाजिरी, महानिदेशक शिक्षा ने दिए निर्देश
