अल्मोड़ा: उपपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर उपपा ने फूंका पुतला

अल्मोड़ा, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने जंगली जानवरों से त्रस्त जनता के हित में आंदोलन में बैठे उत्तराखंड परिवर्तन के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी, मुनीश कुमार समेत दर्जनों सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में गांधी पार्क में सरकार का पुतला फूंका और गिरफ्तार साथियों को तत्काल रिहा करने की मांग की।
पुतला दहन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण उत्तराखंड की खेती और किसानी चौपट हो गई है। जंगली जानवरों के भय से लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भय खा रहे हैं।
जिस कारण पूरे राज्य में आक्रोश व्याप्त है। उपपा सरकार से सुअरों, बंदरों, हिंसक जानवरों से त्रस्त आंदोलनकारियों द्वारा कार्बेट नेशनल पार्क में धरना देने की घोषणा के बाद पुलिस ने आंदोलनकारी नेताओं, मुनीश कुमार, ललित उप्रेती, रोहित रोहिला, सूरज सैनी, राजू, ललित पांडे, सोहन तड़ियाल के साथ उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी के साथ पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
उपपा अध्यक्ष ने कहा कि कार्बेट नेशनल पार्क में 6000 पेड़ों को काटने में शामिल बड़े नौकरशाहों, राजनेताओं पर सरकार खामोश है। उपपा नेताओं ने कहा कि कार्बेट नेशनल पार्क में सैकड़ों बड़े बड़े रिजोर्टों ने खुलेआम कीमती जमीनों पर कब्जा किया है जो सरकार को दिखाई नहीं देता है लेकिन उत्तराखंड के गरीब वंचितों, बेरोजगार लोगों को सरकार उजाड़ने पर तुली हुई है। जिसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
पुतला दहन कार्यक्रम में आनंदी वर्मा, नारायण राम, गोपाल राम, किरन आर्या, हीरा देवी, मोहम्मद साकिब, वसीम अहमद, राजू गिरी, भावना पांडे, दीपांशु पांडे, राकेश बाराकोटी आदि लोग शामिल रहे।