हल्द्वानी: ठंड में डेंगू ने जमाए पैर, डंक कर रहा बीमार

हल्द्वानी: ठंड में डेंगू ने जमाए पैर, डंक कर रहा बीमार

हल्द्वानी, अमृत विचार। तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ गई है, बावजूद इस बार जिले में डेंगू का प्रकोप जारी है। डेंगू का मच्छर पांव जमाकर बैठा है और डंक मार रहा है। हल्द्वानी व रामनगर के एक-एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। दोनों का एलाइजा टेस्ट पॉजिटिव आया है। मरीज हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती हैं।

आमतौर पर सर्दियों में निश्चित रूप से डेंगू का प्रकोप कम हो जाता है। डेंगू के मच्छर का बढ़ना और घटना तापमान पर निर्भर करता है। लेकिन इस बार सर्दी में भी डेंगू लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सक की माने तो डेंगू वायरस के स्वरूप बदलने से ऐसा हो रहा है। हल्द्वानी के वैलेजली लॉज निवासी 3 वर्षीय बच्चे और रामनगर की रहने वाली 23 वर्षीय युवती में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनका एलाइजा टेस्ट बीते शुक्रवार को हुआ था। दोनों मरीज सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती है, जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। जनपद नैनीताल में इस बार 830 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। 

बनभूलपुरा में चिकनगुनिया का खतरा बढ़ा
एक तरफ डेंगू लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। दूसरी तरफ चिकनगुनिया के मामले भी सामने आने लगे हैं। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में चिकनगुनिया का एक मामला सामने आया है। यहां रहने वाले 36 वर्षीय फुरकान की जांच में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है। हालत खराब होने पर उसे एसटीएच में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। जिले में डेंगू के साथ चिकनगुनिया के मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

टायफाइड के नौ नए मरीज मिले
वारयल के साथ टायफाइड बुखार ने मरीजों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शनिवार को जांच में नौ मरीज टायफाइड के मिले हैं। इनमें हल्द्वानी के चार तथा गदरपुर, रामनगर, मुरादाबाद, बिलासपुर, रानीखेत के एक-एक मरीज शामिल हैं। सभी मरीज अस्पतालों में भर्ती है। जिनकी हालत पहले से ठीक बताई जा रही है।


इन दिनों भी डेंगू से पीड़ित मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। हालांकि संख्या काफी कम है। टायफाइड व चिकिनगुनिया के मरीज भी इलाज के लिए आ रहे हैं। चिकनगुनिया के कुछ मरीज ठीक होने के बाद जोड़ों में दर्द की शिकायत लेकर आ रहे हैं।
- डॉ. परमजीत सिंह, वरिष्ठ फिजिशियन, एसटीएच