अयोध्या: रामपथ के 10 मोहल्लों में 4 माह से हो रही दूषित जलापूर्ति, संकट से त्राहि-त्राहि कर रहे लोग

अयोध्या: रामपथ के 10 मोहल्लों में 4 माह से हो रही दूषित जलापूर्ति, संकट से त्राहि-त्राहि कर रहे लोग

अयोध्या। सहादतगंज से अयोध्या नयाघाट तक निर्माणाधीन रामपथ पर स्थित दस से अधिक मोहल्लों में एक महीने से दूषित जलापूर्ति लोगों के लिए संकट बन गई है। दूषित जलापूर्ति के कारण लोग प्रतिदिन साठ रुपए खर्च कर गैलन का पानी पीने को मजबूर हैं। शिकायतों के बाद भी नगर निगम के जलकल विभाग की ओर से शिकायत दुरुस्त नहीं की गई है। जल निगम इसका ठीकरा निर्माण एजेंसी पर मढ़ किनारे खड़ा हो गया है।

अमानीगंज स्थित जलकल के मुख्य पंप द्वारा जलापूर्ति की जाती है। बताया जाता है कि साहबगंज और गंदे नाला के निकट खोदाई के चलते तीन स्थानों पर पाइप लाइन बीते डेढ़ माह से टूटी हुई है। जिसके चलते लगातार गंदा और दूषित पानी रीडगंज, साहबगंज, गुलाबबाड़ी, खवासपुरा, कश्मीरी मोहल्ला, राठहवेली के आधे क्षेत्र और गुदड़ीबाजार के पश्चिमी इलाके में दूषित जलापूर्ति हो रही है।

खवासपुरा के निकट भी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है जिसकी वजह से लगातार गंदा पानी आ रहा है। लोगों का कहना है कि नगर निगम के ट्रोल फ्री नंबरों पर काल की जाती है और शिकायत नोट भी की जाती है लेकिन निराकरण नहीं होता है। रीडगंज क्षेत्र के लोगों का तो यह हाल है कि रोजाना भोजन और पीने के पानी के लिए तीस-तीस रुपए के दो गैलन खरीदने पड़ रहे हैं।

रविवार को इस संबंध में जल निगम की अवर अभियंता शशि कला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आर एंड सी निर्माण एजेंसी मरम्मत में रुचि नहीं ले रही है। उन्होंने बताया कि तीन स्थानों पर आठ बार खोदाई की गई जिसके कारण मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है। उन्होंने बताया कि सोमवार को पुनः उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: वाराणसी: कार को बचाने में अनियंत्रित हुए LPG टैंकर में अचानक लगी भीषण आग, आग से 17 टन गैस जलकर हुई खाक!