कासगंज : जिलेभर में अक्षत कलश यात्रा की रही धूम, घर-घर पहुंचे हिंदूवादी लोग, प्राण-प्रतिष्ठा में पहुंचने का दिया निमंत्रण

कासगंज, अमृत विचार। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए जिले के लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। जिलेभर में अक्षत कलश यात्रा की धूम रही। इस दौरान हिंदूवादी घर-घर पहुंचे और लोगों को श्रीराम मंदिर के बारे में बताया। इस यात्रा के दौरान श्रीराम के जयकारे गूंजते रहे।
गंजडुंडवारा की कलश यात्रा में भगवान श्रीराम का ध्वज लेकर चलती महिला श्रद्धालु
कस्बा गंजडुंडवारा के रेलवे रोड स्थित पंचायती बाग से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति के तत्वाधान एवं सर्वसमाज के सहयोग से बैंड बाजों, श्री राम मंदिर एवं भगवान शिव की झांकियो के साथ अयोध्या से आए पूजित अक्षतों की अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा पंचायती बाग से प्रारंभ होकर हनुमानगढी चौराहा, सुदामापुरी रोड, टीन बाजार, मुहल्ला धनपाल, मुहल्ला घासी, राजाराम चौराहा, सर्राफा बाजार से होती हुई पंचायती बाग पंहुची।
इस अक्षत कलश यात्रा ने जन-जन को आराध्य भगवान श्री राम के समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया। इस दौरान लोग जय श्रीराम का घोष करते नजर आए। प्राण प्रतिष्ठा समिति के पदाधिकारी ऋषि अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या मे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को कस्बे में विशाल कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। जिसमें संपूर्ण नगर को सजाया जाएगा।
इस अक्षत कलश यात्रा में विभाग प्रचारक संदीप, जिला प्रचारक कुलदीप, नगर प्रचारक मनीष,स्कंद महाजन, राम प्रताप चौहान, सुमित विजयवर्गीय, संजीव कुमार गुप्ता, चेतन महाजन, अजय गुप्ता, गौरव गुप्ता, ऋषि पाल सिंह, रवि शाक्य, राम कुमार गुप्ता, घरणीश गौतम, सचिन चौहान, धैर्य गौतम, वरुण चौहान, रूबल गुप्ता, अमित चन्द्रा, प्रफुल्ल जैन, ध्रुव महाजन मौजूद रहे।
कासगंज शहर में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समन्वय महोत्सव समिति एवं मातृशक्ति की तरफ से कलश यात्रा निकल गई। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र से आए हुए पूजित अक्षत घर-घर वितरण करने के लिए एक से 15 जनवरी तक कार्यक्रम किया जाएगा। जहां 25-25 लोगों की टोली बनाई गई है। प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन कासगंज नगर के 784 मंदिरों पर भजन कीर्तन व सजावट की जाएगी।
शोभायात्रा में 251 कलश का लक्ष्य रखा गया। शोभा यात्रा प्रभु पार्क से प्रारंभ होकर गांधी मूर्ति बाराद्वारी होते हुए सोरों गेट आंबेडकर पार्क होते हुए प्राइमरी स्कूल तरौरा पर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान धार्मिक भजनों व राम नाम की धुन पर महिलाएं थिरक रही थी। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीना माहेश्वरी, विजयलक्ष्मी कश्यप, साधना साहू, सोमवती शर्मा, सीमा शर्मा, कुसमा, रंजीता कुशवाह, रीना कुशवाह, मिथिलेश वर्मा, संगीता यादव, आशा सक्सैना, अलका पुंढीर मौजूद रही।
22 जनवरी को तीर्थ नगरी में जलाए जाएंगे सवा लाख दीप
तीर्थ नगरी सोरों में ब्राह्मण कल्याण सभा की बैठक हरिओम पचोरी के प्रतिष्ठान पर हुई। अध्यक्ष शरद कुमार पांडे ने बताया अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी। उसी दिन ब्राह्मण कल्याण सभा के तत्वाधान में संपूर्ण तीर्थ नगरी में सवा लाख दीपों से जगमगाएगी।
जिला प्रभारी केशव महेरे ने कहा कि ब्राह्मण कल्याण सभा दीपदान कर महा आरती का भी आयोजन करेगी और शहीद हुए कारसेवकों को विनम्र श्रद्धांजलि दी जाएगी। प्रदेश संगठन मंत्री पवन कुमार दुबे ने कहा इस दिन का इंतजार सभी को 500 वर्षों से था आज सपना साकार हो रहा है। सौरभ उपाध्याय, हरिओम पचौरी, सोमदत्त पाठक, जयप्रकाश, त्रिवेदी, अतुल निर्भय, अनुज तिवारी, अनु, पवन दुबे, गंगा विष्णु माफीदार, आशीष भारद्वाज, गोपाल निर्भय, जयकिशन मिश्रा मौजूद रहे।