बरेली: दूसरी बार उजड़ा सुहाग, महिला के दूसरे पति की भी सड़क हादसे में मौत, मचा कोहराम

बरेली: दूसरी बार उजड़ा सुहाग, महिला के दूसरे पति की भी सड़क हादसे में मौत, मचा कोहराम

बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में ढाबे से काम करके घर जा रहे कुक की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के दड़वा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रदीप हाईव पर लालपुर गांव के पास दा चीनी ढाबे पर कुक की नौकरी करता था।

बीती देर रात वह ढाबे से अपने घर जा रहा था। इस दौरान हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

बता दें, तीन भाइयों में सबसे छोटे प्रदीप के बड़े भाई मुकेश की छह साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिवार वालों ने प्रदीप की शादी मुकेश की पत्नी रजनी से करा दी थी। अब प्रदीप की भी सड़क हादसे में मौत के बाद रजनी का रो-रोकर बुरा हाल है। क्योंकि उसका दूसरी बार उसका सुहाग उजड़ गया। जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी। वहीं मृतक अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने दिल्ली हाइवे किया जाम, निजी मेडिकल कॉलेज पर फर्जीवाड़े का आरोप