बरेली: महिला डॉक्टर पर पति ने लगाया अवैध रूप से दवा भंडारण का आरोप

बरेली: महिला डॉक्टर पर पति ने लगाया अवैध रूप से दवा भंडारण का आरोप

बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक महिला डॉक्टर पर अपने ही घर में अवैध रूप से दवाओं का स्टॉक करने का आरोप लगा है। शिकायत करने वाला कोई और नहीं खुद महिला का पति है। शिकायत पर शासन ने संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जांच के …

बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक महिला डॉक्टर पर अपने ही घर में अवैध रूप से दवाओं का स्टॉक करने का आरोप लगा है। शिकायत करने वाला कोई और नहीं खुद महिला का पति है। शिकायत पर शासन ने संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जांच के लिए प्रभारी सीएमओ ने एक अधिकारी को नामित कर दिया है।

आंवला के गांव बिलई निवासी कैलाश कुमार सिंह ने 1 सितंबर को मुख्य सचिव स्वास्थ्य को पत्र भेजकर शिकायत की। पत्र में उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी मौलानगर पीएचसी में डाक्टर हैं। कैलाश का आरोप है कि पत्नी ने स्टेडियम रोड स्थित आनंद बिहार कॉलोनी में उनके मकान में अवैध रूप से दवाओं और सर्जिकल उपकरणों का स्टॉक कर रखा है, जो कि पूर्णतया प्रतिबंधित है।

पत्‍‌नी से उनका पिछले चार साल से पारिवारिक विवाद चल रहा है। दवाओं का अवैध भंडारण होने से वह अपने ही मकान में नहीं रह पा रहे हैं। मामला गंभीर है इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाए।

“पीएचसी पर तैनात महिला डॉक्टर पर उसके पति ने दवाओं के अवैध भंडारण के आरोप लगाया है। शासन की ओर से मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए अधिकारी नामित कर दिया गया है।” — डा. आरएन गिरी, प्रभारी सीएमओ