इटावा में बोले ओपी राजभर - लोकसभा चुनाव में सपा को जीरो पर पहुंचाना है लक्ष्य

इटावा में बोले ओपी राजभर - लोकसभा चुनाव में सपा को जीरो पर पहुंचाना है लक्ष्य

बसरेहर, इटावा, अमृत विचार। बसरेहर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमृतपुर कृपालपुर में सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने आज  विशाल बंजारा महारैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर वह समाजवादी पार्टी को 47 सीटों से 122 सीटों तक पहुंचा सकते हैं तो संसदीय चुनाव में जीरो नंबर तक पहुंचने में कोई गुरेज नहीं खाएंगे।

समाजवादी सरकार में सैफई में आयोजित सैफई महोत्सव को लेकर के सवाल खड़े करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सैफई के पास ही बंजारों की हालत बेहद बदहाल है, समाजवादी सरकार ने करोड़ों रुपए बर्बाद किए गए अगर वाकई में करोड़ों रुपए सैफई महोत्सव में बर्बाद करने के बजाय बंजारों की हालत पर खर्च किए गए होते तो आज बंजारों की भी हालत बहुत ही बेहतर होती। 

उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया है बिहार में लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। दिल्ली में सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की लड़ाई जोरदारी से लड़ रही है लेकिन ओमप्रकाश राजभर बंजारों के बेटे बेटियों का उत्थान करने में जी जान से जुटा हुआ है।

उन्होंने कहा कि हम अपनी ताकत ना तो सपा, बसपा को दिखा रहे हैं केवल गुलामों को गुलामी का एहसास करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में हम इस समय एनडीए के साथ हैं, सीट बटेगी मिलेगी, हम अपने दल के लिए 3 फीसदी सीट मांगेगे।

अयोध्या मंदिर पर कहा कि मंदिर में जाने के लिए किसी न्योता की जरूरत नहीं होती है, समाजवादी पार्टी को कहना चाहिए कि हम जाएंगे 22 को ना जाकर वह बाद में जाएं। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर कहा की "जाको प्रभु दारुण दुख दीना ताकि मति पहले हर लीना, अखिलेश यादव उनसे बुलवा रहे हैं,  समाजवादी पार्टी को ख़तम करने में लगे हैं। समाजवादी पार्टी के लोग सिर्फ वोटर को बढ़ाने के लिए क्रिमिनल एक्ट के बारे में झूठ बोल रहे हैं पहले उसको पढ़ ले, वह राज्यसभा सांसद है तो फिर क्यों कानून को पास होने दिया है।

ये भी पढ़ें -संतकबीरनगर : किसानों की मौजूदगी के बिना ही सम्पन्न हो गया किसान मेला

ताजा समाचार