बरेली: सेटेलाइट के आसपास का क्षेत्र बना अराजक तत्वों का अड्डा

बरेली: सेटेलाइट के आसपास का क्षेत्र बना अराजक तत्वों का अड्डा

बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट के आसपास का क्षेत्र अराजक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। शायद ही कोई दिन ऐसा होता होगा, जिस दिन यहां झगड़ा न होता हो। कहने को चौकी भी पास में है, लेकिन पुलिस चौकी होने के बाद भी आसपास की चाय की दुकान और ठेलों पर दिनदहाड़े यहां खुलेआम शराब पी जाती है। उसके बाद अगर कोई यहां किसी को टोक दे, तो उसकी शामत आ जाती है। शराबी उसकी बुरी तरह पिटाई लगा देते हैं। 

सेटेलाइट के पास बस अड्डा व सीएनजी पंप के सामने चाय की दुकान, ठेले आदि लगते हैं। शाम ढलते ही यहां अराजक तत्वों का आना शुरू हो जाता है। चाय की दुकानों और ठेलों पर शराब पीने वालों की महफिल लगने लगती है। यह सिलसिला देर रात तक चलता है। कहने को चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी भी है, लेकिन वह शराब परोसने वाले ठेले और दुकानदारों पर मेहरबान रहती हैं।

आम हो गया सेटेलाइट पर बवाल
सेटेलाइट बस अड्डा के आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से शराबियों से घिरा रहता है। अगर कोई कुछ कहता है तो शराब पीने वाले युवक उसकी पिटाई लगा देते हैं। पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती। जिस कारण यहां अराजत तत्वों का बोल-बाला है। 

यह भी पढ़ें- बरेली: मंदिर के पीछे घायल मिले युवक की मौत, हत्या का आरोप

 

ताजा समाचार