बांदा: घने कोहरे और शीतलहर के बीच बच्चे स्कूल जाने को मजबूर, अभिभावक परेशान

बांदा: घने कोहरे और शीतलहर के बीच बच्चे स्कूल जाने को मजबूर, अभिभावक परेशान

बांदा, अमृत विचार। घने कोहरे और शीतलहर के बाद भी बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है। अभिभावक इस सर्द मौसम में कुछ दिनों के लिए विद्यालयों को बंद करने की मांग कर रहे हैं। सदर विधायक ने इस शीतलहरी को देखते हुए स्कूल बंद करने को पत्र लिखने की बात कही है। वहीं युवा वर्ग इस घने कोहरे में ढके शहर को शिमला और नैनीताल से जोड़कर इस मौसम का मजा लेता दिख रहा है।

शीतलहर ने कल से जो अपना सर्द रूप दिखाना शुरू किया वह गुरुवार को भी जारी रहा। सरकारी स्कूलों के साथ ही कुछ प्राइवेट स्कूल भी खुले हैं जिससे बच्चों को ऐसे मौसम में भी स्कूल जाने की मजबूरी है। वहीं अभिभावकों का कहना है कि शीतलहर को देखते हुए विद्यालयों को कुछ दिनों के लिए बंद कर देना चाहिए। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि मैं बाहर हूं अभी प्रतिनिधि रजत सेठ से शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश करवाने के लिए ज़िलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भिजवाता हूं ।

सदर विधायक ने कहा कि घने कोहरे और कड़ाके की ठंड में मासूम बच्चों का विद्यालय जाना जोखिम भरा है, बच्चे मजबूरन विद्यालय जाने को बाध्य है। अतः कड़ाके की सर्दी और कोहरे को देखते हुए समस्त विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित करना आवश्यक है। बुधवार को तो दिनभर सूर्य भगवान ने दर्शन ही नही दिए। दोपहर को कोहरे से थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही थी लेकिन शाम होते ही घने कोहरे ने पूरे शहर को अपनी आग्रह में ले लिया।

शहरवासी इसका लुत्फ उठाते भी दिखे । कोई पैदल तो कोई बाइक पर लाइव होकर इस सर्द मौसम का मजा लेते हुए देखा गया। हालांकि घने कोहरे ने गलन बढ़ा दी है। शिवकुमार,आलोक और मोंटी ने कहा कि इसी मौसम के लिए लोग शिमला ,नैनीताल और कश्मीर आदि जगहों में हजारों  रूपये खर्च कर जाते हैं तो हम लोग अपने शहर में ही इस मौसम का स्वागत क्यों न करें।

Untitled-17 copy

बीएसए ने घोषित किया अवकाश

"अमृत विचार" डिजिटल पर खबर चलते ही बीएसए प्रिंसी मौर्य ने जिलाधिकारी के आदेश पर शीतलहर को देखते हुए जनपद के समस्त परिषदीय , अशासकीय,सहायता प्राप्त,वित्तविहीन सभी बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों के छात्र छात्राओं का 29 और 30 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया है। समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र और अनुदेशक विद्यालय में उपस्थित होकर विभागीय कार्य करते रहेंगे।

यह भी पढे़ं: Route diversion: अयोध्या में 29 की मध्य रात्रि से 15 घंटे के लिए हाइवे पर बंद रहेगा यातायात

ताजा समाचार

कानपुर में पिंक सैलून और स्पा के नाम पर चल रहा था देह व्यापार...पुलिस ने की छापेमारी, मची भगदड़, पांच गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
Kannauj: आधी-अधूरी व भ्रामक जानकारी पर तहसीलदार तिर्वा व डीपीओ को भी नोटिस
Kanpur News: ‘माफ करना, हमने श्रेया जान को मारा है’...युवक की मौत में आया नया मोड़, पढ़िये पूरा मामला
कानपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने हमला बोला- भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नींव पर टिकी
Kanpur Dehat: एयरक्रॉफ्ट लेकर हवाई पट्टी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र...काफी दिनों बाद हवाई पट्टी पर एयरक्रॉफ्ट की लैंडिंग से कौतूहल
बलरामपुर : सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर बलरामपुर में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार