बरेली: लखनऊ के लिए उड़ान पर पूरे साल होता रहा अब-तब, एलाइंस एयर कंपनी ने शेड्यूल जारी करने के बाद पीछे खींच लिए कदम
बरेली, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के लिए हवाई सेवा की शुरुआत शहर के लोगों की सबसे बड़ी उम्मीद थी लेकिन पूरी नहीं हो पाई। करीब 16 महीने पहले एलाइंस एयर ने बरेली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान शुरू करने का शेड्यूल तक जारी कर दिया लेकिन फिर एयरक्राफ्ट की कमी के साथ एक के बाद एक नई अड़चन आती रही और अब-तब में पूरा साल कट गया। एलाइंस एयर ने लखनऊ की उड़ान का शेड्यूल जारी करने के साथ 1988 रुपये का किराया भी निर्धारित कर दिया था।
चूंकि इससे पहले दिल्ली, बेंगलुरू और मुंबई के लिए उड़ानें शुरू हो चुकी थीं, इसलिए शहर के लोगों ने लखनऊ की उड़ान शुरू होने का बेसब्री से इंतजार शुरू कर दिया लेकिन कुछ तकनीकी अड़चनों को कारण बताकर एकाएक बुकिंग स्थगित कर दी गई।
पहले तो लगा कि उड़ान कुछ समय के लिए टली है लेकिन फिर एलाइंस एयर ने कदम पीछे खींच लिए। कोई और कंपनी भी उड़ान शुरू करने के लिए आगे नहीं आई। इस बीच कभी सियासी नेताओं तो कभी एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से कई बार जल्द लखनऊ की उड़ान शुरू होने का विश्वास दिलाया गया लेकिन साल के अंत तक इस बारे में कुछ निश्चित नहीं हो पाया। की गई कि
अब 2024 में लखनऊ की उड़ान शुरू करने का दावा किया जा रहा है। एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक एलाइंस एयर, इंडिगो या आकाशा एयर में से कोई कंपनी उड़ान शुरू करेगी। हाल ही में एयरपोर्ट निदेशक अवधेश अग्रवाल ने दावा किया था कि लखनऊ, अयोध्या, सूरत समेत कई शहरों के लिए उड़ान शुरू करने के लिए एयरलाइंस कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। कुछ के साथ बैठकें भी हुईं हैं। फरवरी में इसका परिणाम सामने आएगा।
अगस्त 2022 में तीन बार की गई थी घोषणा
बरेली से लखनऊ के लिए उड़ान शुरू होने की चर्चा छह अगस्त 2022 को तब शुरू हुई, जब एलाइंस एयर ने इस तारीख से उड़ान शुरू करने की घोषणा के साथ किराया भी तय कर दिया। वेबसाइट के जरिए टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई थी लेकिन ऐन वक्त पर एलाइंस एयर ने एयरपोर्ट निदेशक को सूचना दी कि छह, सात और आठ अगस्त तक वह उड़ान शुरू नहीं कर सकती। इसके बाद उड़ान की तारीखें बदलती गईं।
नौ अगस्त को बुकिंग भी बंद कर उड़ान का शेड्यूल भी हटा दिया गया। ग्यारह अगस्त के बाद 23 अगस्त की तारीख बताई गई थी लेकिन इसके बाद कोई नई तारीख भी घोषित नहीं की गई। तब से लखनऊ की उड़ान शुरू होने का बार-बार जिक्र तो होता रहा लेकिन कोई कंपनी आगे नहीं आई।
यह शेड्यूल हुआ था जारी
लखनऊ की उड़ान के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार बरेली से 48 सीटर विमान को 2.10 बजे उड़ान भरकर 3.10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचना था। वहां करीब 30 मिनट रुकने के बाद 3.40 बजे लखनऊ से उड़ान भरकर 4.40 बजे बरेली पहुंचना था। इसके बाद बरेली से 5.05 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी। इस फ्लाइट के लिए मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार के दिन तय किए गए थे।
ये भी पढ़ें- बरेली: आखिरकार एक साल बाद मिला प्रोलूटोन डिपो इंजेक्शन