PM Modi ayodhya visit : जांच अभियान चलाएं, संदिग्धों की लें तलाशी - एडीजी ने दिए निर्देश

PM Modi ayodhya visit : जांच अभियान चलाएं, संदिग्धों की लें तलाशी - एडीजी ने दिए निर्देश

अयोध्या, अमृत विचार। एडीजी ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर प्लेटफार्म, ट्रेन व पार्किंग समेत रेलवे परिसर में सघन जांच अभियान चलाया जाए। संदिग्धों की तलाशी ली जाए और सख्त सुरक्षा की जाए। ये निर्देश अपर पुलिस महानिदेशक राजकीय रेलवे पुलिस जय नरायन सिंह ने दिए। वो अयोध्या जंक्शन स्थित नए स्टेशन भवन के लोकार्पण और अमृत भारत व नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने बुधवार को अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने मातहतों के साथ अयोध्या जंक्शन समेत कार्यक्रम स्थल व आसपास का बारीकी से जायजा लिया।
 
पुलिस अधीक्षक रेलवे देव रंजन वर्मा से प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था, जिला पुलिस और प्रशासन से समन्वय आदि बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी ली। ट्रेनों समेत पूरे परिसर की जांच व तलाशी कराने और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चाक-चौबंद सुरक्षा की हिदायत दी। जीआरपी अयोध्या कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस ने संसाधनों समेत फ़ोर्स की डिमांड की थी। जिसमें से मुरादाबाद ज़ोन से आवंटित फ़ोर्स जनपद पहुँच गई है। प्रयागराज ज़ोन से आवंटित फ़ोर्स के देर रात तक पहुँच जाने की उम्मीद है। एडीजी रेलवे के निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे लखनऊ अनुभाग विकास पांडेय समेत जीआरपी के अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -गोंडा : भूमि विवाद में जमकर चले लाठी डंडे, देखें ये वायरल Video