Pahalgam Attack LIVE: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मृतकों को अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- आतंकियों को बक्शा नहीं जाएगा
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश में रोष है। हमले में 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में मौजूद हैं। आर्म्ड पुलिस अस्पताल में सभी मृतकों का शव रखा गया है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सभी मृतको को श्रद्धांजलि दी और घायलों से मुलाकात की। अमित शाह ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ हाई लेवल बैठक की है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहलगाम में हुए घटनास्थल का भी दौरा करेंगे। इसके बाद दिल्ली वापस लौटेंगे। बीते दिन हमले के बाद अमित शाह ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से वह दुखी हैं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्हें इससे भी कड़ी से कड़ी सजा देंगे।’
NIA की टीम पहुंची घटनास्थल!
वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के स्थल पर पहुंच गई है। एनआईए हमले के पूरे तरीके का आकलन करेगी, फोरेंसिक साक्ष्य जुटाएगी और अपने प्रारंभिक तथ्य-खोज अभ्यास के हिस्से के रूप में स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर काम करेगी।
खबर अपडेट की जा रही है....
