बरेली में गरजा बुलडोजर! 60 से ज्यादा कब्जे हटाए, मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : नगर निगम की टीम ने कर्मचारी नगर रोड पर मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। बुलडोजर लगाकर टीमों ने 60 से ज्यादा स्थाई और अस्थायी कब्जों को हटाया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया।

कर्मचारी नगर रोड पर हार्टमन और रामलीला मैदान के पास में लोगाें ने नाले नालियों पर अतिक्रमण कर रखा था, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतें हो रहीं थीं। कई बार इसकी शिकायतें नगर निगम में पहुंची थीं। मंगलवार को उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. नैन सिंह की अगुवाई में स्वास्थ्य और निर्माण विभाग की संयुक्त टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। टीमों ने इन स्थानों पर कब्जा हटाना शुरू किया। इसका कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध भी जताया। 

कुछ लोगों ने मोहलत मांगी लेकिन टीम ने कहा कि आने वाले समय में बरसात की वजह से समस्या बढ़ जाएगी। साफ-सफाई होनी है। इसके बाद कार्रवाई की गई। करीब 60 से ज्यादा स्थायी और अस्थायी कब्जों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान टीमों ने 10 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. नैन सिंह के अनुसार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पहले ही नोटिस जारी की जा चुकी है। बरसात से पहले जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नाले-नालियों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- यूपीएससी: बरेली के चार होनहारों ने पाई सफलता...तीन ने दूसरी बार गाड़े झंडे

संबंधित समाचार