लखीमपुर-खीरी: 23 ग्रामीण मार्गाे के बहुरेंगे दिन, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने प्रस्तावों को दी स्वीकृति
3735.30 लाख रुपये की लागत से 44.35 किलोमीटर लम्बाई में होगा सड़क का नवनिर्माण

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद(फाइल फोटोः
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार: जनपद के 23 ग्रामीण मार्गों का नवनिर्माण किया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री
जितिन प्रसाद ने मार्गों के निर्माण कार्य के प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी है। इन संपर्क मागों के निर्माण से 45 ग्राम मुख्य मार्ग से जुड़ जायेंगे, जिससे लगभग 60000 की आबादी लाभान्वित होगी।
जनपद में नाबार्ड योजनान्तर्गत 23 ग्रामीण मार्गाे का 3735.30 लाख रुपये की लागत से 44.35 किलोमीटर लम्बाई में नवनिर्माण कराया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि जनपद के नवनिर्माण (छूटी कड़ी) मार्गों का निर्माण कार्य नाबार्ड योजनान्तर्गत स्वीकृत किये जा रहे है, जो कि अत्यधिक जनोपयोगी मार्ग है।
इन मागों के निर्माण से 45 ग्राम मुख्य मार्ग से जुड़ जायेंगे एवं उक्त सम्पर्क मार्ग के निर्माण हो जाने से लगभग 60000 (साठ हजार) की आबादी लाभान्वित होगी। वहीं किसानों को अपनी उपज मण्डी तक ले जाने में काफी सुगमता होगी और आम जनमानस को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी। इससे क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा।
इन मार्गाे का होगा निर्माण
विधानसभा कस्ता बाईकुआ से वीरमपुर तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 1.10 किलोमीटर एवं लागत 77.45 लाख, कलुआमोती से ढकियादेवी सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 1.60 किलोमीटर एवं लागत 107.68 लाख, जगना से अलवापुर होते हुए भूरेघाट पुल (बहादुरपुर) तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 1.85 किलोमीटर एवं लागत 250.08 लाख, आत्मानगर से ककरहा तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 2.20 किलोमीटर एवं लागत 151.49 लाख रुपये है।
विधानसभा मोहम्मदी में मियाँपुर से रथौला तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 2.40 किलोमीटर एवं लागत 212.190 लाख, भोगियापुर से नौवातारा तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 2.20 किलोमीटर एवं लागत 143.44 लाख, एनएच-730 ए नकेडा चौराहें से भूड़ा, मंगेली तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 2.90 किलोमीटर एवं लागत 198.80 लाख,
विधानसभा पलिया में चौखडाफार्म सम्पर्क मार्ग लम्बाई 1.90 किलोमीटर एवं लागत 139.35 लाख, खालेपुरवा सम्पर्क मार्ग लम्बाई 2.00 किलोमीटर एवं लागत 194.23 लाख, तिकोनाफार्म सम्पर्क मार्ग लम्बाई 1.20 किलोमीटर एवं लागत 89.02 लाख और काशीपुर से सरदारपुर तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 1.20 किलोमीटर एवं लागत 81.34 लाख रुपये से होगा।
इसी प्रकार विधान सभा श्रीनगर में कोरारा से खलीलपुर के बीच अवशेष भाग के नवनिर्माण का कार्य लम्बाई 1.25 किलोमीटर एवं लागत 116.99 लाख, सैदापुरभाऊ से गणेशपुर तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 2.50 किलोमीटर एवं लागत 206.45 लाख, ग्राम पंचायत खानपुर से सिकटिहा गाँव तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 2.50 किलोमीटर एवं लागत 193.54 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है।
विधानसभा गोला में मढ़िया से अल्लीपुर तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 1.90 किलोमीटर एवं लागत 215.19 लाख, रामपुर पुलिया से नन्दलालपुर गॉव तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 1.75 किलोमीटर एवं लागत 157.63 लाख, रायपुर ग्रन्ट से मिर्जापुर ग्रन्ट तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 2.20 किलोमीटर एवं लागत 142.28 लाख, विधानसभा लखीमपुर में ग्राम पिपरानदीपार के मजरा भदौरियनपुरवा से कोपा मार्ग तक छूटी कड़ी का निर्माण कार्य लम्बाई 3.00 किलोमीटर एवं लागत 368.19 लाख, कारीपोखर ग्राम से मेनभेरी पेन्टेड भाग तक छूटे मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 1.80 किलोमीटर एवं लागत 121.43 लाख की लागत से निर्माण कराया जायेगा।
विधानसभा धौरहरा में जगतापुर सम्पर्क मार्ग लम्बाई 1.50 किलोमीटर एवं लागत 113.95 लाख, विधानसभा निघासन में बेरिया नार्ग से बबियारी तक छूटी कड़ी का निर्माण कार्य लम्बाई 1.30 किलोमीटर एवं लागत 126.94 लाख, नौबना से ढकेरवा खालसा के मध्य छूटी कड़ी का निर्माण कार्य 2.75 किलोमीटर एवं लागत 234.13 लाख, ठकुरनबाग से सिधौना मार्ग तक छूटी कड़ी का निर्माण कार्य लम्बाई 1.35 किलोमीटर एवं लागत 93.51 लाख से निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी की गई है।