Etawah News: विशेषज्ञ डाक्टरों के पैनल ने शेर बाहुबली का किया पोस्टमार्टम, इस वजह से हुई थी मौत

इटावा में मल्टी आर्गन फैल्योर होने से हुई शेर बाहुबली की मौत।

Etawah News: विशेषज्ञ डाक्टरों के पैनल ने शेर बाहुबली का किया पोस्टमार्टम, इस वजह से हुई थी मौत

इटावा में मल्टी आर्गन फैल्योर होने से शेर बाहुबली की मौत हुई थी। विशेषज्ञ डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। एनीमल हाउस का निरीक्षण भी किया।

इटावा, अमृत विचार। सफारी में शेर बाहुबली की मौत मल्टी आर्गन फैल्योर होने के कारण हुई है। बुधवार को शेर बाहुबली का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम एक पैनल द्वारा किया गया। इस पैनल में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के वन्यप्राणी केन्द्र के वैज्ञानिक डा. एएम पावडे व डा एम करीकलन, वाइल्डलाइफ एसओएस के डा. इलैया राजा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी इटावा के नामित प्रतिनिधि तथा इटावा सफारी पार्क के पशु चिकित्सक शामिल रहे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बाहुबली की छोटी आंत व बड़ी आंत तीन स्थानों पर बुरी तरह उलझी मिली जिससे फीकल पास नहीं हो रहा था। किडनी भी अत्याधिक खराब हो गयी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया हैकि  मल्टी आर्गन फैल्योर के कारण शेर बाहुबलीर की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सैंपल एकत्र करके भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली में आगे की जांच के लिए भेजा गया है।

सफारी के डायरेक्टर अनिल पटेल ने बताया कि भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के वन्य प्राणी केन्द्र के वैज्ञानिक डा एएम पावडे व डा. एम करिकलन ने बुधवार को इटावा सफारी पार्क में आकर यहां रखे गये वन्यजीवों एवं उनके एनिमल हाउसों का निरीक्षण किया। उन्होने  इटावा सफारी पार्क में रखे गये वन्यजीवों के लिए की गई व्यवस्थाएं देखी गयी जिससे वे संतुष्ट रहे। उन्होने व्यवस्थाओं को लेकर कुछ सुझाव भी दिए।

ये भी पढ़ें- Kannauj News: दोहरा सकता था बिकरू कांड, 12 दिन पहले किया था कुछ ऐसा… फिर भी खाकी ने नहीं लिया था सबक

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री