संतकबीरनगर: सेफ सिटी परियोजना के तहत शहर को संवारने का काम शुरू, पटरी दुकानदारों के लिए बनी यह बड़ी प्लानिंग!

संतकबीरनगर: सेफ सिटी परियोजना के तहत शहर को संवारने का काम शुरू, पटरी दुकानदारों के लिए बनी यह बड़ी प्लानिंग!

संतकबीरनगर। जनपद मुख्यालय को सेफ सिटी परियोजना के तहत सजाने संवारने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सड़कों के किनारे ठेला और पटरी व्यापारियों के चलते जनपद मुख्यालय पूरे दिन जाम की चपेट में रहता है। जिला प्रशासन मेंहदावल बाईपास समेत मुख्यालय के सभी चौराहों के सुंदरीकरण का प्लान तैयार कर चुका है। डीएम के निर्देश पर नगरपालिका ने भी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरू कर दिया है।

Untitled-35 copy

नगरपालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने बुधवार को बातचीत में बताया कि शहर के मुखलिसपुर चौक के पास सड़क के किनारे लगी पं. जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति को रेलवे फ्लाईओवर के नीचे स्थापित कराया जाएगा। इससे सड़क की चौड़ाई लगभग दो गुना हो जाएगी। सड़कों के किनारे लगे ट्रांसफार्मर भी हटाए जाएंगे। शहर में जो भी फास्ट फूड के स्टाल हैं, उन्हें शुगर मिल और एचआरपीजी कालेज के बीच स्थित सड़क की पटरी पर स्थापित कराया जाएगा।

Untitled-37 copy

सब्जी मंडी रोड की पटरियों को दो फीट ऊंची कराकर सब्जी के दुकानदारों को सेफ जगह स्थापित कराया जाएगा। सड़कों और उनकी पटरियों को पूरी तरह खाली कराकर यातायात ब्यवस्था सुगम बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रायः देखा जाता है कि एक ही परिवार के चार या पांच लोग अलग-अलग ठेला लगाकर ब्यापार करते हैं।

Untitled-36 copy

नगरपालिका परिवार के एक सदस्य को ठेला लगाने का लाइसेंस जारी करेगी। बिना लाइसेंस शहर में कोई ठेला नहीं लगने दिया जाएगा। श्री जायसवाल ने बताया कि शहर के सभी चौराहों पर शीघ्र ही सुंदरीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा। हर चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट, सीसीटीवी कैमरा, फव्वारे आदि की व्यवस्था कराई जाएगी।

शहर में शीघ्र बनेगा पार्किंग स्थल

जनपद मुख्यालय का बड़ी तेजी से विकास हुआ है। लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई तो दो पहिया और चार पहिया वाहनों की भी संख्या काफी बढ़ी है। इसके साथ ही व्यापारी अपने सामान लाने और ले जाने के लिए बड़े वाहनों को भी शहर में प्रवेश दिलाते हैं।

शहर में एक भी पार्किंग स्थल न होने से लोग अपने छोटे बड़े वाहन सड़कों और पटरियों पर ही खड़े करते हैं। आम ग्राहक भी दुकानों के सामने ही वाहन खड़े कर सामान खरीदते हैं। शहर में जाम का यह भी एक बड़ा कारण है। नगरपालिका ने पार्किंग के लिए जमीन तलाशना शुरू कर दिया है। चेयरमैन जगत जायसवाल ने बताया कि उपयुक्त जगह मिलते ही पार्किंग की ब्यवस्था करा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के आगमन पर त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सुसज्जित होगी धर्मनगरी अयोध्या, महकेगा शहर का एक-एक कोना