बरेली: 'आवारा और जगंली पशुओं के आतंक से किसान परेशान', AAP ने जताया विरोध...सौंपा ज्ञापन
बरेली, अमृत विचार। जिले में आवारा और जगंली पशुओं का आतंक बरकरार है, जिसको लेकर किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को अपनी फसल बचाने के लिए रातों में जाकर चौकीदारी करना पड़ रही है, इन सभी समस्याओं को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी ने बताया कि बरेली में आवारा पशुओं का आंतक मचा हुआ है, जिसमें मुख्य रूप से तहसील फरीदपुर की ग्राम पंचायत ओषढ़, करनपुर, रजनापुर, सितारगंज, नवादा बिल्संडी, चौडेरा, भवनपुर न्यामतुल्ला, सिसैया मगनपुर में 1000 आवारा पशु हैं। अन्नदाताओं के खेत को चौपट कर जाते हैं और फसलें बरबाद कर देते हैं।
कहा कि अन्नदाता रातभर जाग कर अपने खेतों की रखवाली करते हैं फिर भी फसल नहीं बच पाती है। जबकि बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि अन्नदाता ऋण लेकर फसल बुवाई व खाद्य-पानी की व्यवस्था करता है और लास्ट में फटे कपड़े व भूखा पेट ही रह जाता है और बैंको का ऋण नहीं चुका पाता है। इसके बाद अन्नदाता बैंक और साहूकारों के उत्पीड़न के शिकार होते हैं।
मांग करते हुए कहा कि जगंली और आवारा पशुओं को पकड़वाकर कहीं सुरक्षित स्थान पर भेजा जाये, जिससे अन्नदाताओं की फसल को बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें- बरेली: प्रधानाध्यापक का फेसबुक पेज हैक, हैकर ने की अश्लील पोस्ट