हल्द्वानी: ट्रंचिंग ग्राउंड से चोर उठा ले गए तार, कैमरे नहीं कर रहे काम
गौरव तिवारी, हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापुल के पास स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में चोरों का आतंक बना हुआ है। बीते कुछ दिनों पहले ही ट्रंचिग ग्राउंड के लिए हो रही बिजली आपूर्ति की केबल ही चोरी हो गई थी। इससे ग्राउंड में रात के समय प्रकाश की व्यवस्था बंद हो गई और अब ट्रंचिंग की निगरानी में लगे कैमरे के तार भी चोरी हो गए हैं।
अमृत विचार की टीम सोमवार को ट्रंचिंग ग्राउंड पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बीते 15 दिन पूर्व ट्रंचिंग्र ग्राउंड की बिजली सप्लाई की केबल चोर काट ले गए थे, तब से अभी तक ट्रंचिंग ग्राउंड में अंधेरा छाया हुआ है। बाद में चोरों ने कैमरों में लगी तार भी काटकर चोरी कर ली। इससे ट्रंचिंग ग्राउंड में लगे 3 सीसीटीवी कैमरे भी बंद हो गए हैं।
अब ट्रंचिंग ग्राउंड की निगरानी नहीं हो पा रही है। उल्लेखनीय है कि ट्रंचिग ग्राउंड में आग लगने के मामले लगातार बढ़ गए थे इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने ट्रंचिग ग्राउंड में कैमरे लगवा दिए थे। जिससे आग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान की जाए। इधर कई दिनों से बंद कैमरे होने के चलते ट्रंचिंग्र ग्राउंड में एक बार फिर से आग लगी हुई है लेकिन सीसीटीवी कैमरे बंद होने की वजह से असमाजिक तत्व की पहचान नहीं हो पाई।
लीगेसी वेस प्लांट की टेंडर की अवधि फिर से बढ़ी
हल्द्वानी। ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े को पृथक करने के लिए लीगेसी वेस प्लांट का ठेका 26 दिसंबर को नगर निगम में होना था लेकिन एक बार से इसकी अवधि बढ़ा कर 5 जनवरी तक की कर गई है। फिलहाल ट्रंचिंग ग्राउंड में जमा कूड़े के ढेर को नगर निगम की ओर से हटाने का काम किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ट्रंचिंग ग्राउंड का कूड़ा हाईवे के किनारे तक पहुंच गया था।
ट्रंचिग ग्राउंड में बिजली आपूर्ति के आई लाइन की केबल चोरी होने से अभी ट्रंचिग ग्राउंड में बिजली आपूर्ति बाधित है। इसकी प्राथमिक सूचना पुलिस को दी गई है, लीगेसी वेस प्लांट का टेंडर होते ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा।
-नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय