प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बनना सौभाग्य - राजा भैया 

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बनना सौभाग्य - राजा भैया 

अमृत विचार, अयोध्या। प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने मंगलवार को रामनगरी में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण पाकर मैं खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। हम लोग भव्य प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनेंगे। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। अब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे तो अयोध्या वापस अपने वैभव को प्राप्त कर लेगी।

ये भी पढ़ें:-  चेतावनीः लाभांश बढ़ाए, नहीं तो काम से रहेंगे विरत