Unnao Accident: वाहन की टक्कर से वैन में सवार ड्राइवर समेत नौ बच्चे घायल, पांच जिला अस्पताल रेफर
उन्नाव में अज्ञात वाहन की टक्कर से वैन में सवार ड्राइवर समेत 9 बच्चे घायल।
.jpg)
उन्नाव में अज्ञात वाहन की टक्कर से वैन में सवार ड्राइवर समेत नौ बच्चे घायल हो गए। जबकि पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
उन्नाव, अमृत विचार। पुरवा कोतवाली स्थित काजी खेड़ा के पास कोहरे के चलते एक अज्ञात वाहन ने स्कूली वैन में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ड्राइवर समेत वैन में सवार 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे सूचना पर सीओ पुरवा समेत अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिये सीएचसी पुरवा में भर्ती कराया। जहां पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
बता दें पुरवा में स्थित न्यू सिटी मॉडर्न स्कूल की वैन मंगलवार सुबह चमियानी से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। कोतवाली क्षेत्र के कांजी खेड़ा गांव के पास वैन में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वैन क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना थाना पुलिस को मिली।
क्षेत्राधिकारी पुरवा दीपक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने वैन में सवार कृष्ण निर्मल (12) पुत्र राकेश, लक्ष्य (14) पुत्र राम शंकर, अक्षत (7) पुत्र सोनू कुमार, मधुर (15) पुत्र महेंद्र गुप्ता, शानवी (5) पुत्री सोनू कुमार निवासीगण चमियानी, चालक दीपक (25) पुत्र बहादुर निवासी चकजमालपुर, श्रुतिना (15) पुत्री आकाश पटेल, जयनीश (7) पुत्र रजनीश कुमार, सौम्या (8) पुत्री आकाश कुमार निवासीगण सिंहपुर को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। जिसमें कृष्ण निर्मल, लक्ष्य, दीपक, अक्षत, मधुर की हालत गंभीर होने पर बेहतर उपचार के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल में जुटी है हादसे की जानकारी छात्र-छात्राओं के पारिवारिक जनों को दी गयी है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें- UP: मेरे मरने के बाद मेरे घर आ जाना…PM और CM के नाम पर सुसाइड नोट लिखा, ट्रेन के आगे कूदकर शिक्षक ने की आत्महत्या