बरेली: पुलिस भर्ती को लेकर समाजवादी छात्र सभा ने की आयु सीमा में छूट की मांग, सौंपा ज्ञापन

बरेली: पुलिस भर्ती को लेकर समाजवादी छात्र सभा ने की आयु सीमा में छूट की मांग, सौंपा ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबलों के 60244 पदों पर भर्ती को लेकर समाजवादी छात्र सभा ने आयु सीमा में छूट की मांग की। मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।

बता दें, 23 दिसंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस में 60244 कांस्टेबलों की भर्ती के सम्बन्ध में विज्ञापन जारी हुआ था, जिसकी अन्तिम तिथि 16 जनवरी  तक है। इस भर्ती का इन्तजार प्रदेश भर के लाखों बेरोजगार नौजवान कर रहे थे, क्योंकि इससे पहले वर्ष 2018 में भर्ती निकाली गयी थी। जिसको 

इस बार सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग की आयु सीमा 18 से 22 वर्ष है। इस वजह से ऐसे लाखों युवा जो पिछली 2018 भर्ती में अल्प आयु होने के कारण आवेदन नहीं कर पाये और इस भर्ती में अधिक उम्र हो जाने के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे है, जिसको लेकर समाजवादी छात्र सभा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

उ.प्र. पुलिस सिपाही भर्ती में अनारक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा केवल 18-22 वर्ष है। अन्य राज्यों की अपेक्षा यह सबसे कम उम्र सोमा है। अन्य राज्यों में जो भी भर्ती कोविड-19 के बाद आई, उन सभी में 2 से 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी गई। जैसे मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती, राजस्थान पुलिस भर्ती, सीआरपीएफ हेड कांन्स्टेबल भर्ती, एसएससी जीडी भर्ती आदि हजारों सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को राज्य पुलिस भर्ती में एक भी अवसर न मिल पाना, उनके समानता के अधिकार का हनन है।

ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस वर्ष की घोषणा सर्वप्रथम  मुख्यमंत्री  द्वारा 2021 में पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर 2021 को की गयी थी, जिसके अनुपालन में जनवरी 2022 में भर्ती बोर्ड में अधिकारिक साइट पर उ.प्र. सिपाही भर्ती 2021 के नाम से टेण्डर निकाला था, उस लिहाज से इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2021 से की जानी चाहिए, जिससे कि स्वत: ही युवाओं के लिए 2 वर्ष की छूट हो जायेगी। इस मौके पर गौरव मिश्रा, सुमित सिंह, शिवम मिश्रा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-  बरेली में भीषण सड़क हादसा: कोहरे में टकराए वाहन, 28 लोग घायल, कई की हालत गंभीर

ताजा समाचार

बरेली कॉलेज में मिड टर्म की लिखित परीक्षा पर मचा बवाल...जानिए शिक्षक क्यों कर रहे विरोध
प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन