बदायूं: विद्याज्ञान परीक्षा का परिणाम जारी, 49 बच्चे हुए पास

बदायूं, अमृत विचार। विद्या ज्ञान परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। परीक्षा में 49 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 22 बालक और 27 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं। परीक्षा पास होने वाले बच्चे शिव नाडर फाउंडेशन की ओर से संचालित स्कूलों में कक्षा छह में प्रवेश पास सकेंगे।
जिले में विद्या ज्ञान परीक्षा तीन दिसंबर को छह केंद्रों पर कराई गई थी। परीक्षा में 1982 बालिकाएं और 1851 बालकों ने आवेदन किया था। परंतु 1130 बालिकाएं और 1064 बालक परीक्षा में उपस्थित रहे थे। जिसका परिणाम शिव नाडर फाउंडेशन की ओर से जारी कर दिया गया है। दो दिन पूर्व जारी किये गये परीक्षा परिणाम के तहत जिले के 22 बालक और 27 लड़कियां परीक्षा में पास हुई हैं।
इसके बाद बच्चों को शिव नाडर फाउंडेशन की ओर से संचालित सीतापुर और बुलंदशहर के विद्याज्ञान स्कूल में कक्षा छह से बारहवीं तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। हर वर्ष कक्षा छह में 200 बच्चों का दाखिला होता है, इसमें पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क आवासीय सुविधा दी जाती है। विद्यालय प्रवेश परीक्षा में जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन दिया है।
इन बच्चों का हुआ चयन
अभय, मोहित कुमार, हर्षित यादव, आदित्य, अक्षय सिंह, अर्पित, नमन, यशराज सिंह, उत्कर्ष, नवीन कुमार गुप्ता, रवि कुमार, कमल कुमार, नितिन, हिमांशु, विपिन कुमार, अनुराग खोखर, जतिन यादव, हिमांशु शिवम, आरिफ सैफी और अमित कुमार ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनके साथ-साथ कामिनी, आराध्या, सुजाता, मानवी सिंह, खजान देवी, मोनी, मीना, अनामिका, आराध्या शाक्य, आराध्या, तमन्ना, अल्का, वर्षा वघेल, काव्या शाक्य, मधु, सुमन, निशा, प्रज्ञा दीक्षित अनन्या, विधि, सची, रक्षिता शर्मा, साक्षी धनगर, हिमांशी, सृष्टि शर्मा, शीतल और दामिनी ने विद्या ज्ञान परीक्षा उत्तीर्ण की है।
ये भी पढे़ं- बदायूं: रात में चोरी करके दिन में नहीं बेच पाए सामान, पुलिस ने दबोचा