लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों की अवैध संपत्तियों पर LDA का सुबह से चल रहा हथौड़ा
लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी में और उसके करीबियों की संपत्तियों पर लखनऊ विकास प्राधिकरण एलडीए का हथौड़ा लगातार चल रहा है। कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित एफआई टावर के छठे, सातवें, और आठवें तल स्थित फ्लैट तोड़ने की कार्रवाई आज सुबह से शुरू हो गई है। कार्रवाई के दौरान एलडीए की भारी संख्या में टीम मौजूद है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया। माफिया मुख्तार अंसारी की संपत्ति पर कार्रवाई सुबह 7:00 बजे से चल रही है। FI टावर के ऊपर के हिस्से को गिराया जा रहा है।
अपार्टमेंट में नीचे रह रहे लोग हो रहे परेशान
आज दोबारा से एफआई टावर पर शुरू हुई कार्रवाई के बाद से नीचे रहने वाले परेशान हो गए हैं। लोगो का कहना है की सीवर, पानी, किचन पाइप लाइन यह सब डैमेज हो गई है। बिल्डिंग को इस तरह तोड़ा जा रहा है कि वहां रहने वालों हजारों लोगों की जान पर बन आई है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, जानिये क्या कहा