रुद्रपुर: यूएसनगर में 20 हजार किसानों की ई-केवाईसी नहीं

रुद्रपुर: यूएसनगर में 20 हजार किसानों की ई-केवाईसी नहीं

बीरेन्द्र बिष्ट, रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 20 हजार किसानों की ई-केवाईसी नहीं हुई है। अगर इन किसानों का पंजीकरण पीएम किसान पोर्टल पर नहीं हुआ तो ये किसान योजना की 16वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं। हालांकि विभाग की ओर से सोमवार को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सुशासन दिवस के मौके पर सभी किसानों को पोर्टल से जोड़ने की तैयारी की है। इसके लिए करीब 109 ब्लॉक लेवल नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

दरअसल, ऊधमसिंह नगर जनपद के कृषि विभाग में 82000 पंजीकृत किसान हैं। इसमें सभी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6000 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजे जाते हैं। किसानों के खातों में 15वीं किस्त पहुंच चुकी है, लेकिन अब किसानों के खातों में 16वीं किस्त जमा होनी है। कृषि विभाग में पंजीकृत आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में करीब 20 हजार किसान ऐसे हैं जो ई-केवाईसी से नहीं जुड़े हैं।

विभाग ने अब इन छूटे हुए किसानों को ई-केवाईसी से जोड़ने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सुशासन दिवस का आयोजन करने जा रहा है। इसके लिए करीब 109 ब्लॉक लेवल नोडल अधिकारी बनाये गये हैं। इस दौरान सभी नोडल अधिकारी ऐसे किसानों को ई-केवाईसी का कार्य, योजना में पंजीकृत खाते को आधार से लिंक करने, डीबीटी की जानकारी और पीएम किसान पोर्टल पर डाटा भूअभिलेख से लिंक करने की जानकारी देंगे। ताकि वे पीएम किसान पोर्टल में पंजीकृत हो सकें और 16वीं किस्त का लाभ ले सकें।

जनपद में करीब 82 हजार किसान पंजीकृत हैं। इसमें से करीब 20000 हजार किसान ऐसे हैं जो ई-केवाईसी से नहीं जुड़े हैं। अगर ये किसान अपने कागजातों को ऑनलाइन जमा कर पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराते हैं तो योजना की 16वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं।
-डॉ.एके वर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी, ऊधमसिंह नगर 

ताजा समाचार