दिल्ली: धुंध की मोटी चादर के साथ ठंड, एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में

दिल्ली: धुंध की मोटी चादर के साथ ठंड, एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में क्रिसमस के दिन सोमवार को सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही, हालांकि वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ से सुधरकर ‘‘बेहद खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत थी।

सोमवार को सुबह दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मामूली सुधार देखा गया। सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर एक्यूआई 393 था। रविवार को पिछले 24 घंटे का एक्यूआई 411 था। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 और 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 और 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 और 400 के बीच ‘‘बेहद खराब’’ तथा 401 और 500 के बीच ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में माना जाता है।

ये भी पढ़ें - पंडित मदन मोहन मालवीय की अतुलनीय व्यक्तित्व और कृतित्व हर पीढ़ी को करता रहेगा प्रेरित, PM मोदी ने उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि