लखीमपुर-खीरी: दुधवा में क्रिसमस की छुट्टियों के मद्देनजर बढ़ी पर्यटकों की भीड़

पलिया कलां, अमृत विचार। क्रिसमस एवं नववर्ष पर मनाए जाने वाले जश्न को लेकर मन को प्रफुल्लित करने वाला उल्लास पूर्ण माहौल सभी जगह बना हुआ है। विभिन्न स्थानों से दुधवा आने वाले पर्यटक भी इस मौके को किसी तरह गंवाना नहीं चाहते। नतीजा अभी से लेकर नव वर्ष के कई दिन बाद तक तो दुधवा का कोई भी अतिथि गृह व थारू हट खाली ही नहीं है।
पार्क प्रशासन ने इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर बाघों की अधिक साइटिंग वाली एरिया में पर्यटकों को घुमाने के लिए सफारी जिप्सियों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। जो दोनों पालियों में प्रतिदिन पर्यटकों को जंगल का सफर कराएंगी।
दुधवा पार्क सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक के लिए यहां के समस्त गेस्ट हाउस तथा थारू हट पहले ही ऑनलाइन बुक कराए जा चुके हैं । नतीजा दुधवा परिसर इस बार पर्यटकों से फुल होने की पूरी संभावना बढ़ गई है । आज भी दुधवा का पूरा परिसर पर्यटकों की आमद से भरा रहा। दुधवा में लगातार देखे जा रहे बाघ एवं घूमने के लिए पहले से निर्धारित प्रवेश शुल्क व सफारी गाड़ियों के किराया आदि के घटने से पर्यटकों की संख्या यहां लगातार बढ़ रही है।
दुधवा के अतिथि गृहों में जगह न मिलने पर बुक कराया होटल
इसके अतिरिक्त अनेक पर्यटकों ने यहां के विभिन्न रिजॉर्ट व होटलों में भी अपने कमरे पहले से ही बुक करा रखे हैं। दिल्ली से दुधवा घूमने आए रंजीत एवं लखनऊ के रमेश चंद्र ने इस बात की पुष्टि भी की। होटल मालिकों ने भी इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए अपने रेस्तरां व होटलों आदि को आकर्षक विद्युत झालरों से सजा दिया है।
बाघ साइटिंग वाले स्थानों हेतु बढ़ाई गईं जिप्सी
इन दिनों जिन रूटों पर बाघों सहित अन्य दुर्लभ वन्य पशुओं व हिमालय की बर्फीली चोटियां छोड़कर यहां के जलाशयों की शोभा बढ़ाने आए रंग-बिरंगे पक्षी अधिक देखे जा रहे हैं, उन रूटों पर जाने की लगातार बढ़ रही पर्यटकों की मांग के चलते पार्क प्रशासन ने जिप्सियां बढ़ा दी हैं । ताकि, बाहर से आने वाले किसी भी पर्यटक को जंगल घूमने में कोई असुविधा न हो।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: एक ऐसी महिला जिसने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर की पति की हत्या, तीनों गिरफ्तार