पीलीभीत: मुझे मेरे परिवार की चिंता नहीं..हाईवे पर पहुंचते ही हो गई फजीहत, जानिए पूरा मामला

पीलीभीत, अमृत विचार। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत रविवार को गौहनिया चौराहा पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें एआरटीओ वीरेंद्र सिंह टीम के साथ पहुंचे। जनपदीय सड़क सुरक्षा नोडल शिक्षक इंतजार ख़ान व एसएन इंटर कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल हुए।
दोपहर करीब 12 बजे गांधी स्टेडियम से गौहनिया चौराहा तक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। गौहनिया चौराहा पर वाहन चालकों को रोक यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। हेलमेट लगाकर चलने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। जो लोग बिना हेलमेट सफर कर रहे थे।
उनकी बाइक पर एक स्टीकर चस्पा किया गया, जिसमें लिखा था कि मुझे मेरे परिवार की कोई चिंता नहीं है। भविष्य में हेलमेट लगाकर चलने की नसीहत दी गई। टीएसआई राघवेंद्र सिंह ने भी यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक किया। स्काउट गाइड के ट्रेनर योगेश कुमार समेत अन्य छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: भांजी के लिए भतीजे के घर से बुआ ने चुराई थी बच्ची, गए जेल