MJPRU: LLB परीक्षा फॉर्म की तारीख बढ़ी, अब 31 तक करें ऑनलाइन

बरेली, अमृत विचार: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलबी के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 31 दिसंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे।
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीएएलएलबी, एलएलबी और एलएलएम की विषम सेमेस्टर सत्र 2023-24 के संस्थागत, भूतपूर्व, बैक, परीक्षा सुधार और छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा के फार्म भरने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर निर्धारित की थी। छात्रहित में परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित कर दी है। अब छात्र 31 दिसंबर तक ऑनलाइन फार्म भरने और शुल्क जमा कर सकेंगे। छात्रों को 2 जनवरी 2024 तक भरे हुए फार्म विभाग या महाविद्यालय में जमा करने होंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: अखिलेश यादव पर डिप्टी सीएम ने साधा जमकर निशाना, बोले- सिर्फ फैमिली डेवलपमेंट अथॉरिटी चला रहे