काशी विश्वनाथ, मथुरा वृंदावन के बाद अब सोरों क होना है विकास- महामंडलेश्वर

काशी के महामंडलेश्वर बोले मुख्यमंत्री ने दिया है श्रीवराह कोरीडॉर का भरोसा 

काशी विश्वनाथ, मथुरा वृंदावन के बाद अब सोरों क होना है विकास- महामंडलेश्वर

कासगंज, अमृत विचार। परिक्रमा में शामिल होने काशी के महामंडलेश्वर ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग उठाई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि 50 फीसद आबादी वाले देश भी संबंधित संख्या के आधार पर राष्ट्र घोषित हो गए तो 80 फीसद हिंदू वाला देश भी हिंदू राष्ट्र घोषित होना चाहिए। महामंडलेश्वर ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकाता हुई है और जिस तरह काशी विश्वनाथ, अयोध्या, मथुरा, वृंदावन का विकास हो रहा है उसी तरह सोरों भी विकसित होगा और यहां श्रीवराह कोरीडॉर बनेगा। 

परिक्रमा मार्ग पर महामंडलेश्वर ने अमृत विचार की टीम से विशेष वार्ता की। महामंडलेश्वर आशुतोषानंद महाराज ने कहा कि तीर्थ नगरी सोरों में पहुंचने से जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्ति मिल जाती है। यहां परिक्रमा लगाने से उद्धार होता है और किसी भी तीर्थ में जब तक वहां के लोग और श्रद्धाल परिक्रमा नहीं लगतो तब तक तीर्थ पूरा नहीं होता। उन्होंने कहा कि आज केंद्र और प्रदेश सरकार तीर्थों के विकास के लिए कार्य कर रही है। 

यह साधू संतों और तीर्थों का सम्मान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पिछले दिनों मुलाकात हुई तब उन्होंने भरोसा दिया कि मथुरा वृंदावन के विकास के बाद अब सोरों की बारी है। सोरों में भगवान श्रीवराह की धरा पर कोरीडॉर बनेगा और भी तमाम विकास होंगे। यहां आस्था महकेगी। मुख्यमंत्री का भरोसा यहां के लोगों के लिए एक बड़ संदेश है। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा है कि  जल्द ही भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाए।   

यह भी पढ़ें- कासगंज: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेंगी तमाम ट्रेनें