रायबरेली: बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष के खिलाफ भड़के सभासद, बोले- तीन-चार लोग मिलकर लूट रहे नगर पालिका, देंखे Video

रायबरेली: बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष के खिलाफ भड़के सभासद, बोले- तीन-चार लोग मिलकर लूट रहे नगर पालिका, देंखे Video

रायबरेली, अमृत विचार। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ सभासद लामबंद हो गए तथा नारेबाजी कर पालिका के बाहर प्रदर्शन किया। सभासदों ने पालिका अध्यक्ष पर मनमानी किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं पालिका अध्यक्ष ने इसे सिरे से इंकार किया है।

नगर पालिका में शनिवार सुबह जैसे ही बोर्ड बैठक के लिए सभासद आए उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।  सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर पर मनमानी करने और सभासदों के क्षेत्र विकास न करवाने के आरोप लगाए और जमकर नारेबाजी की। सभासदों के हंगामे के चलते बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। 

नगर पालिका के सभासदों ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष मनमाने तरीके से अपने चहेते वार्डों में विकास करवा रहे है। उन्होंने सभासदों को गुमराह करते हुए अध्यक्ष द्वारा विकास की धनराशि को बढ़वा लिया और उसका दुरुपयोग कर रहे हैं। बताते हैं कि विकास के मुद्दे को लेकर 30 सभासद नाराज दिखे उन्होंने 40 लाख के पॉवर को समाप्त करने वार्ड में सीवर के पत्थर और लाइट की मांग की और कहा हम लोगों के प्रस्ताव को कूड़े में फेंक दिया जाता है। तीन-चार लोग मिलकर नगर पालिका लूट रहे हैं। 

01

सभासद सतीश मिश्रा,राम खिलावन बारी, दयाल,सुफियान,हसीना,तारिक अंसारी,संजय श्रीवास्तव,रोहित पांडेय,सरदार परमजीत सिंह गांधी, कमरुदीन,मोहित सिंह, एस पी सिंह ने कहा अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी की मनमानी नहीं चलेगी। 
सभासदों ने कहा सबसे ज्यादा जिम्मेदारी सभासदों की होती है छोटे छोटे काम के लिए उन्हें दौड़ना पड़ता है उन्होंने कहा शीघ्र समाधान ना निकला तो बड़ा आंदोलन होगा। वहीं अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर का कहना है कि सभासद चाहते हैं कि पहले प्रश्नकाल चले जबकि नियम के अनुसार पहले एजेंडे पर चर्चा होनी चाहिए फिर सभासदों के प्रश्न का जवाब दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें;-रायबरेली: DCRB कार्यालय में घुसकर महिला ने सिपाही को डंडे से पीटा, बाइक भी तोड़ी, मचा हड़कंप... देखें Video