कोरोना से ये गंभीर रोगी रहें सावधान - पढ़ें डॉक्टर की ये जरूरी सलाह
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कोविड19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है। यह कोविड का तीसरा रूप है। डाक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डाक्टर प्रवीन कुमार बताते हैं कि हर व्यक्ति को भीड़भाड़ वाले इलाके मे जाने से बचना चाहिए।
डाक्टर प्रवीन कुमार का कहना है कोरोना के इस तीसरे रुप से 8 साल के ऊपर के हर ब्यक्ति को बचना जरूरी है। उनका कहना कि ठंड के मौसम में यह अधिक शक्ति शाली हो जाता है। इस मौसम मे सर्दी ,जुकाम,खांसी के अधिक मरीज हो जाते है। उन्होंने ने बताया कि शनिवार को 12 बजे तक 109 मरीज आये। जिनमे 80 फीसदी खांसी,जुकाम के आये हैं। जिसकी खास बजह है कि इस समय हाड़कपाऊ सर्दी पड़ रही है। सर्दी में खान,पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए।खास कर बूढे और बच्चों का ध्यान रखना चाहिए। यदि किसी को खांसी ,जुकाम होता है तो वह कोविड के रोगी के आस पास भी निकल गया तो वह भी कोविड से संक्रमित हो सकता है।
वरिष्ठ फिजीशियन पूर्व डिप्टी सीएमओ डाक्टर केएम द्विवेदी का कहना है यह कोविड का तीसरा रूप है। जो पहले रूप की अपेक्षा बहुत कम जोर है। जिन लोगो को वैक्सीन लग चुकी है। उनके लिए यह सर्दी जुकाम तक ही रह गया है। जिन लोगो को कोविड वैक्सीन नही लगा है उनके लिए जानलेवा सावित हो सकता है। इस लिए हर किसी को इस रोग से सावधान रहना चाहिए।
यह लोग रहे सावधान
डाक्टर केएम द्विवेदी बताते है कि कोविड 19 से शुगर, ब्लड प्रेशर, टीवी,स्वास,स्नोफिलिया, जिनके फेफड़े संक्रमित हैं। उन लोगो को विशेष रूप से सावधान रहना चाहिए। कोरोना फेफड़ो पर सीधा अटैक करता है। इन सभी रोगियों को ठंड से भी बचाव करना चाहिए। कोविड इस समय सीधा निमोनिया के रूप में हमला करता है। यदि उसका समय रहते पता न चले तो वह जानलेवा सावित हो सकता है। हांलाकि अभी कोविड का एक भी रोगी अपने जिले में नही है। लेकिन उसके खतरे से इंकार नही किया जा सकता। पहले बार कोविड से जिले में भारी नुकसान हुआ था। न जाने कितने लोग असमय चले गए। इस बार हम सबको सावधान होकर वाहर निकलना बैठना होगा। ताकि कोविड से बचा जा सके।
ऐसे करें बचाव
डाक्टर केएम द्विवेदी बताते हैं कि हर व्यक्ति से 3 मीटर की दूरी बना कर चले। कोई भी चीज छूने के बाद साबुन से हाथ जरूर धोएं। खांसी,जुकाम होते ही जांच कराएं। जिस व्यक्ति को खांसी जुकाम हो उससे 6 मीटर की दूरी बनाये। अदरक,नीबू, संतरे का प्रचुर मात्रा में प्रयोग करें। ज्यादा तर घर की बनी चीजों का प्रयोग करें। घर से वाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करे। बिना मास्क के भीड़ भाड़ वाले इलाके में न जाएं। हमेशा ताजा व गर्म खाना खाएं। फ्रिज में रख कर कोई भी चीज न खाएं। ठंडी चीजों का कम से कम प्रयोग करे।
ये भी पढ़ें -डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे अयोध्या, बोले - श्रद्धालुओं के लिए कुम्भ के पैटर्न पर करें व्यवस्था