CM Yogi Visit Moradabad : विरोधी दल नहीं, अब मुरादाबाद में भी लहराएगा भगवा...किसान महासम्मेलन में भीड़ को देख गदगद हुए मुख्यमंत्री

CM Yogi Visit Moradabad : विरोधी दल नहीं, अब मुरादाबाद में भी लहराएगा भगवा...किसान महासम्मेलन में भीड़ को देख गदगद हुए मुख्यमंत्री

मुरादाबाद, अमृत विचार। बिलारी में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुए किसान महासम्मेलन में शामिल भीड़ में मौजूद लोगों ने कहा कि अब मुरादाबाद सपा का गढ़ नहीं, भाजपा के किले के रूप में जाना जाएगा। अभी तक या पश्चिम क्षेत्र समाजवादी पार्टी के लिए सबसे बेहतर रहा है।

लेकिन कार्यक्रम में आए बुजुर्गों युवाओं ने मुख्यमंत्री की कानून व्यवस्था अन्य योजना की सराहना करते हुए कहा कि आज हर कोई अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है। गुंडे, बावली जेल में है। बेटियां स्कूल जा रही हैं, कहीं कोई अपराध नहीं। यदि कोई अपराध हो भी जा रहा है तो उसका तुरंत खुलासा कर पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भी भेज रही है। मुरादाबाद की 5 सीटों पर सपा के जनप्रतिनिधि होने का भी काफी युवाओं बुजुर्गों में मलाल देखने को मिला, उन्होंने कहा कि अब बहुत हुआ इस बार वह धोखा नहीं खाएंगे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 'किसान भाजपा सरकार के एजेंडे में पहले स्थान पर', किसान महासम्मेलन को सीएम योगी ने किया संबोधित

किसान महासम्मेलन में उमड़ा जन सैलाब, चौकस रही व्यवस्था
बिलारी के ढाकिया नूरु में किसान महासम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचारों को सुनने के लिए जन सैलाब उमड़ पाड़ा। जनसभा में बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़ रही। दोपहर के 12:00 बज रहे थे बिलारी कस्बे के मुख्य मार्ग से होकर सभा स्थल पर जाने के लिए लोगों में काफी जल्दबाजी थी। बिलारी से कुंदरकी सिंगल मार्ग पर जनसभा स्थल तक पुलिस ने आठ जगह चेक पोस्ट लगाए थे। पुलिस को गिर नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो रहा था। युवाओं बुजुर्गों के चेहरे पर एक उम्मीद की चमक थी। इस भीड़ में सबसे अधिक किसान ही थे। किसानों को गाने का भाव बढ़ने की उम्मीद तो युवाओं को रोजगार के मामले में कुछ पाने की उम्मीद थी।

file image

गन्ने के भाव बढ़ने की बात पर मुख्यमंत्री ने समिति गठित कर देने की बात पर खूब कलियां बटोरी। इससे किसानों में गन्ने का भाव बढ़ने की उम्मीद जगी। चौधरी चरण सिंह ट्रस्ट और जाट महासभा की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में भीड़ को देख मुख्यमंत्री भी गदगद है। बिजनौर, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा समेत आसपास के कई जिलों के करीब डेढ़ लाख से अधिक लोगों का जन सैलाब था। फसल सिंचाई के लिए निजी नलकूपों को निशुल्क बिजली के आश्वासन पर किसानों ने खूब तालियां बजाकर मुख्यमंत्री का आभार जताया। सभा में आए लोगों के लिए पेयजल के भी इंतजाम किए गए थे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : देखो-देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया...किसान महासम्मेलन में सीएम योगी के लिए लगे नारे

ताजा समाचार