मुरादाबाद : देखो-देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया...किसान महासम्मेलन में सीएम योगी के लिए लगे नारे

मुरादाबाद : देखो-देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया...किसान महासम्मेलन में सीएम योगी के लिए लगे नारे

मुरादाबाद,अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद पहुंचे। किसान महासम्मेलन में मुख्यमंत्री के पहुंचते ही गोपाल अंजान ने देखो देखो, कौन आया, शेर आया...शेर आया के नारे लगाए। सीएम योगी ने बिलारी के ढकिया नरू में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। योगी के साथ मंच पर जाट नेता गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और जाट सभा के पदाधिकारी मौजूद हैं। बता दें कि इस प्रतिमा का निर्माण जाट महासभा की तरफ से कराया गया है।

जयंत चौधरी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे 
मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदियनाथ, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, कृषि मंत्री बलदेव सिंह ओलक, मंत्री जितिन प्रसाद, गन्ना विकास एंव मिलें मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह सहित भाजपा के विधायक और एमएलसी मौजूद। विपक्ष का कोई नेता किसान महासम्मेलन में नहीं शामिल हुआ। जयंत चौधरी भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।

1

सभा स्थल पर चेकिंग करते पुलिसकर्मी

मंच और पंडाल के चारों ओर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसान नेता व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थल से लेकर मंच तक पहुंचने के रास्ते पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। सभा में आने वाले लोगों लगातार जांच की जा रही है। इससे पहले ढकिया नरू गांव में प्रतिमा स्थल और जनसभा स्थल के पास डीएम और एसएसपी समेत अनेक आला अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : इधर भी तो नजर डालिए सीएम सर...! रामपुर वालों का वादा निभाने का समय है