बड़े पैमाने पर आतिशबाजी से दिल्ली में छाए धुएं के बादल, सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ा

बड़े पैमाने पर आतिशबाजी से दिल्ली में छाए धुएं के बादल, सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों पर लगी रोक का उल्लंघन कर दिल्ली में बृहस्पतिवार को दिवाली की रात बड़े पैमाने पर की गई आतिशबाजी के कारण शहर में धुएं के बादल छा गए और गंभीर ध्वनि प्रदूषण हुआ। आतिशबाजी के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। रात 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 330 दर्ज किया गया।

आनंद विहार सहित प्रमुख क्षेत्रों में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। शहर की आबो हवा में पीएम 2.5 की सांद्रता बढ़ गई, जिससे श्वसन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक स्थिति पैदा हो गई। पिछले वर्ष दिवाली पर आसमान साफ ​​था और अनुकूल मौसमी संबंधी परिस्थितियों के कारण एक्यूआई 218 दर्ज किया गया था।

इसके उलट इस साल दिवाली पर शहर में प्रदूषण का स्तर फिर से अपने चरम पर पहुंच गया। प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों, पराली जलाने और वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण स्थिति और खराब हो गई। हालांकि, दिल्ली सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध का अनुपालन कराने के लिए 377 प्रवर्तन दल गठित किए थे और स्थानीय संघों के माध्यम से जागरूकता फैलाई थी।

इसके बावजूद पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधों का उल्लंघन होने की खबरें आईं। दिल्ली का बीते 24 घंटे का औसत एक्यूआई 330 दर्ज किया गया, जो पिछले दिन 307 था। धुंध से भरे आसमान ने 2020 के ‘गंभीर’ प्रदूषण की यादें ताजा कर दीं, क्योंकि रात नौ बजे पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर क्रमश: 145.1 और 272 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक बढ़ गया।

पीएम 2.5 एक सूक्ष्म कण है जो श्वसन तंत्र में गहराई तक प्रवेश कर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं, खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और उन लोगों में जिन्हें पहले ही सांस संबंधी बीमारी हैं। बढ़ते प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए दिल्ली सरकार ने लगातार पांचवें साल भी राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर व्यापक प्रतिबंध की घोषणा की है।

दिवाली की पूर्व संध्या पर, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध क्रियान्वित करने के लिए 377 टीम गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता फैलाने के लिए अधिकारी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), बाजार संघों और सामाजिक संगठनों के संपर्क में हैं। पुलिस टीम यह सुनिश्चित करने के लिए गठित की गई हैं कि पटाखे न जलाए जाएं।

एक अधिकारी ने बताया,‘‘पटाखे जलाते पाये जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने के लिए उन पर बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया जा सकता है।’’ हालांकि, प्राप्त खबरों के मुताबिक पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में प्रतिबंध का व्यापक रूप से उल्लंघन किया गया और जौनपुर, पंजाबी बाग, बुराड़ी और ईस्ट ऑफ कैलाश जैसे इलाकों में आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा।

नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम सहित दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही और इन शहरों में एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया जबकि फरीदाबाद में एक्यूआई 181 दर्ज किया गया। फिर भी, प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों, वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन, स्थानीय प्रदूषण और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के कारण दिल्ली-एनसीआर में धुंध की स्थिति और खराब हो गई, जो सर्दियों में चरम पर होती है। दिल्ली में दिवाली के अवसर पर 2022 में 312, 2021 में 382, ​​2020 में 414, 2019 में 337, 2018 में 281, 2017 में 319 और 2016 में 431 एक्यूआई दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें- श्रीनगर के लाल चौक पर भव्य तरीके से मनाई गई दिवाली, सैकड़ों स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने जलाए दीये

ताजा समाचार

दुस्साहस : Loan देने बहाने गायिका को आफिस बुलाकर दुष्कर्म : Cold Drink में नशा देकर की घिनौनी हरकत
महाराष्ट्र के 9.7 करोड़ मतदाताओं में से 47,392 मतदाता शतायु, 18-19 आयुवर्ग के 22.22 लाख Voters
WI vs ENG 1st ODI : इविन लुईस की तूफानी बल्लेबाजी, वर्षा बाधित मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया 
औरैया में बाजार से घर जा रहे युवक को गाली-गलौज कर चाकू से किया प्रहार...इलाज के दौरान मौत
IND vs NZ 3rd Test : न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, डेवोन कॉन्वे के बाद कीवी कप्तान OUT
औरैया में युवक की गोली मारकर हत्या: आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा...जुआ में हार जीत को लेकर हुआ था विवाद