एसपी ने थाना मेंहदावल और बखिरा, एएसपी ने कोतवाली खलीलाबाद पर सुनीं जन समस्याएं

एसपी ने थाना मेंहदावल और बखिरा, एएसपी ने कोतवाली खलीलाबाद पर सुनीं जन समस्याएं

संतकबीरनगर, अमृत विचार। माह के तृतीय शनिवार को जनपद के सभी थानों पर सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादियों ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई। मेंहदावल और बखिरा थाने पर सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया। 

उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस में आए पीड़ितों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाय तथा स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें। जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके। कोतवाली खलीलाबाद में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिले के नवागत अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि पीड़ितों को त्वरित और गुणवत्ता पूर्ण न्याय दिलाना ही सम्पूर्ण समाधान दिवस की सार्थकता है। 

उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी मौके पर जाकर दोनों पक्षों की बातें सुनकर न्याय संगत कार्यवाही करें। पीड़ित बड़ी उम्मीद के साथ हमारे पास पहुंचते हैं। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने से ही आम जनता में हमारे प्रति विश्वास बरकरार रहेगा। इस मौके पर सम्बन्धित थानों के प्रभारी निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी और बड़ी संख्या में फरियादी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -श्री राम जानकी बड़ा ठाकुरद्वारा मंदिर: प्रशासन की देखरेख में हो दुकानों की सार्वजनिक नीलामी, डीएम को दिया पत्र