बदायूं: बिजली विभाग की कर्मचारी से रुपये रखा बैग छीनकर बदमाश फरार

बदायूं: बिजली विभाग की कर्मचारी से रुपये रखा बैग छीनकर बदमाश फरार

DEMO IMAGE

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सदर क्षेत्र के मुख्य बाजार में बदमाशों ने दिन दहाड़े बिजली विभाग की कर्मचारी से एक लाख रुपये रखा बैग छीन लिया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली लेकिन बदमाशों की जानकारी नहीं हो सकी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

शहर के मोहल्ला सैय्यदबाड़ा स्थित पंजाबी मंदिर के पास निवासी सुमन शर्मा नवादा स्थित विद्युत वितरण खंड कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उनकी बेटी राजुल शर्मा की शादी होनी है। घर में शादी की तैयारी चल रही है। बेटी की शादी के लिए उन्होंने अपनी पीएफ खाते से चार लाख रुपये स्वीकृत कराए।

रुपये निकालने के लिए वह अपनी बेटी राजुल शर्मा के साथ शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे कोतवाली सदर क्षेत्र में मोहल्ला लोटनपुरा के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक पर गईं। उन्होंने खाते से तीन लाख रुपये निकालकर अपनी बेटी को दे दिए और उसे रिश्तेदार के घर भेज दिया। एक लाख रुपये उन्होंने अपने बैग में रखे और लोटनपुरा तिराहे से टेंपो में बैठ गईं। कुछ दूर टेंपो गया। एक बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए। उनके हाथ से बैग छीना और फरार हो गए।

उन्होंने शोर किया लेकिन बदमाश जा चुके थे। वह घर पहुंचीं और परिजनों को अवगत कराया। परिजन उन्हें लेकर कोतवाल सदर पहुंचे और लूट की जानकारी दी। सदर कोतवाल बिजेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पूछताछ की। भारतीय स्टेट बैंक के अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका। महिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सदर कोवताल ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रहा है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लोकसभा से सांसदों का निलंबन लोकतंत्र की हत्या का प्रयास: पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव