रायबरेली: लालगंज के तनगा भीट गांव में डायरिया का प्रकोप, सीएमओ ने पहुंच कर जाना मरीज का हाल

लालगंज/रायबरेली, अमृत विचार। जिले के लालगंज क्षेत्र के तनगा भीट मजरे जगतपुर भिचकौरा गांव में डायरिया के प्रकोप से पीड़ित मरीज को देखने जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र सिंह भी पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों का हाल-चाल लिया वही स्थानीय डॉक्टरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी मरीजों का उचित इलाज स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है। बताते चले कि कोल्ड डायरिया फैलने से हाहा कार मचा है। पुरुष, स्त्री और बच्चे मिलाकर करीब 87 मरीज डायरिया लूज मोशन की चपेट में आ गए थे।
हालांकि शुक्रवार को देर शाम तक काफी मरीज ठीक भी हो गए हैं। फिर भी लालगंज सरकारी अस्पताल में 27 मरीज भर्ती हैं जहां उनका इलाज हो रहा है ।इसके अलावा 37 मरीज का इलाज गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है। उल्लेखनीय है कि गांव के ही गंगा दयाल यादव के यहां लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया था जिसके कारण गांव व आसपास के लोगों को कोल्ड डायरिया हो गया था।
दो दिनों से लगातार डॉक्टर व अन्य विभागों की टीम गांव पहुंच रही है और मरीज को दवा इलाज के साथ-साथ जो भी जरूरत है ।वह सब मुहैइया कराया जा रहा है। लालगंज सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश गौतम ने बताया कि अब धीरे-धीरे स्थित सामान्य हो रही है। फिर भी सभी मरीजों का इलाज व परीक्षण एक सप्ताह तक चलता रहेगा।
डायरिया पीड़ित महिला की प्रीमेच्योर बच्ची की हुई मौत
लालगंज, रायबरेली। लालगंज क्षेत्र के तनगा भीट गांव में कोल्ड डायरिया के प्रकोप की चपेट में एक गर्भवती महिला खुशबू पत्नी प्रमोद कुमार भी आ गई थी जिसका इलाज हो रहा था। गुरुवार सुबह शौच जाने के समय उसको पेट दर्द हुआ और उसने 7 माह में ही एक प्रीमेच्योर बच्ची को जन्म दिया।
परिजनों के द्वारा दोनों को लालगंज सरकारी अस्पताल लाया गया जहां इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन हालत गंभीर देखते हुए रायबरेली जिला अस्पताल से उसे लखनऊ रेफर किया गया। वहां राम मनोहर लोहिया में परिजनों ने दोनों को भर्ती कराया लेकिन घरवाले बच्ची को एक प्राइवेट अस्पताल में दिखिने पहुंच गए जहां पर अस्पताल के मालिकान ने60 हजार रुपए जमा करने को कहा लेकिन पैसा ना होने के कारण इलाज नहीं हो सका और बच्ची की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें;-रायबरेली: कोविड के नए स्टेन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट- 2023 में अब तक मिले 228 संक्रमित