Kanpur News: आतंकी हमले में चौबेपुर के भाऊपुर गाँव का जवान हुआ शहीद, सहकर्मी ने परिजनों को दी सूचना

आतंकी हमले में कानपुर का लाल शहीद हुआ।

Kanpur News: आतंकी हमले में चौबेपुर के भाऊपुर गाँव का जवान हुआ शहीद, सहकर्मी ने परिजनों को दी सूचना

आतंकी हमले में चौबेपुर के भाऊपुर गांव का जवान शहीद हो गया। सहकर्मी ने परिजनों को सूचना दी।

कानपुर, अमृत विचार। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को आतंकवादियों के हमले में क्षेत्र के भाऊपुर गांव का एक जवान भी शहीद हुआ है। देर रात मिली जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार सुबह एसडीएम बिल्हौर, थाना पुलिस, सेना के अधिकारी शहीद के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया है। शहीद का पार्थिव शरीर आने का इंतजार किया जा रहा है।

भाऊपुर गांव निवासी बालक राम यादव खेती-किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। परिवार में पत्नी सावित्री देवी के अलावा तीन बेटियां व दो बेटे हैं। बड़ा बेटा करन सिंह सेना में जवान था। करन सिंह वर्ष 2013 में सेना में भर्ती हुआ था और मौजूदा समय में वह आर आर बटालियन 48 में रहकर राजौरी में तैनात था।

गुरुवार रात करीब 12 बजे सहकर्मी ने करन सिंह की पत्नी अंजू को फोन पर जानकारी दी कि आतंकियों के हमले में करन के पैर में गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सुबह करन सिंह के शहीद हो जाने की खबर मिली। लोग शहीद के घर पहुंचना शुरू हो गए।

एसडीएम बिल्हौर रश्मि लाम्बा, तहसीलदार, थाना प्रभारी संजय पांडे भी भाऊपुर गांव पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। दोपहर में कैंट कानपुर से सेना के अधिकारी शहीद जवान के घर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर उनसे राजौरी साथ चलने की गुजारिश की। मौके पर मौजूद पड़ोस के उदेतपुर ग्राम प्रधान व शहीद के परिवार के करीबी विद्यासागर यादव के साथ घरवालों ने राजौरी जाने की बात से इनकार कर दिया। घरवाले शहीद का शव गांव लाए जाने की बात कह रहे थे।

 

ये भी पढ़ें- कानपुर: केडीए वीसी से अभद्रता पर हिरासत में बिल्डर, हंगामें के बाद VC ने बैठक से किया बाहर

 

 

ताजा समाचार

Ayodhya News : अजहर एवं प्रीती ने ऑल इंडिया किक बॉक्सिंग इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
bihar diwas 2025 : बिहार का ऐसा राजा, जिसे दहेज में मिले पडोसी देश 
वन्यजीव की दस्तक : अमराई गांव में दिखा हिंसक जानवर, वन विभाग ने शुरू की कांबिंग 
संभल हिंसा : 'जेल में बंद जफर अली की जान को खतरा, पुलिस बदतमीजी के साथ पेश आ रही', जामा मस्जिद सदर के परिजनों ने लगाए आरोप
लखीमपुर खीरी: लूट और फायरिंग करने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मिशन 2027 : बीजेपी और सपा के दलित और ओबीसी वोटबैंक पर बसपा सुप्रीमो की नजर, कहा-सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करना अच्छे दिन' लाने का एकमात्र विकल्प है