बदायूं: अधिवक्ता को मारने की कोशिश, चार के खिलाफ रिपोर्ट
बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर निवासी अधिवक्ता पर जानलेवा हमले पर उनके भाई ने तहरीर दी। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों की जांच की जा रही है।
मोहल्ला नेकपुर निवासी आर्येंद्र पाल सिंह ने कोतवाली सिविल लाइन पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके भाई अनिल कुमार अधिवक्ता हैं। जो 19 दिसंबर शाम लगभग साढ़े छह बजे अपने घर के पास में खड़े थे। इसी दौरान शराब के नशे में धुत होकर कल्लू, शिवम, राहुल व अभिषेक आए और गाली-गलौज करने लगे।
अधिवक्ता ने गाली देने का विरोध किया। तो चारों ने अधिवक्ता पर लोहे की रॉड से हमला किया। सिर पर रॉड मार दी। अधिवक्ता घायल हो गए। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश व धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: तख्ती डालकर थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, लिखा- योगी बाबा मेरी मदद करें