अमरोहा : सात लाख रुपये बकाया होने पर पूरे गांव की बिजली काटी, 60 उपभोक्ताओं ने नहीं जमा किया था बिल

अमरोहा/बुरावली, अमृत विचार। बिजली बिल का भुगतान नहीं करने विद्युत विभाग ने गांव मुबारिजपुर की बिजली काट दी। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से पूरा गांव अंधेरे में है। बताया जाता है कि गांव के 60 उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल जमा नहीं किया है।
गांव मुबारिजपुर में बिजली के कई बकायदारों पर लगभग सात लाख रुपये बकाया है। विभाग 50 प्रतिशत से कम वसूली वाले सभी गांवों में अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। बुरावली व रहरा बिजलीघर के जेई सुदीप शर्मा ने निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि गांव के लोग बिजली बिल नहीं जमा कर रहे हैं। जबकि विभाग ने बिजली बिल जमा करने पर छूट दी जा रही है। अब 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 70 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इसके बावजूद भी लोग बिजली बिल नहीं जमा कर रहे हैं।
जिस कारण निर्देशों पर गांव की ही पूरी लाइन काटी जा रही है ताकि बिल जमा करने का दबाव बने। गुरुवार को गांव के कुछ लोगों ने जल्द ही बिल जमा कराने की बात कही तो गुरुवार शाम को गांव की बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई। वहीं दूसरी ओर रहरा थाना क्षेत्र के गांव बरतौरा में अभियान चलाकर बकायदारों से बिल जमा करने की अपील की गई। जिसमें कहा गया कि यदि समय से बिल जमा किया तो बिजली आपूर्ति सुचारु रहेगी और बिज जमा नहीं किया तो गांव बरतौरा में भी लाइन काटी जाएगी।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : सफाई कर्मचारियों ने सचिव पर लगाया मारपीट का आरोप, कार्रवाई न होने पर दी भूख हड़ताल की चेतावनी