हमीरपुर: YouTube में मौत के आसान तरीके की Reels देख पांचवीं के छात्र ने फंदा लगाकर दी जान

घटना से मृतक छात्र के परिवार में मचा कोहराम

हमीरपुर: YouTube में मौत के आसान तरीके की Reels देख पांचवीं के छात्र ने फंदा लगाकर दी जान

हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे में मोबाइल फोन में मौत का आसान तरीका देख एक छात्र ने गमछे से फंदा लगा लिया। दम घुटने से उसकी मौत हो गई। फंदे में लटकता देखकर परिजन से उतार कर अस्पताल लाएं। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

सुमेरपुर कस्बे के वार्ड संख्या 18 निवासी अवधेश साहू का पुत्र निखिल उर्फ रज्जू (11) कस्बे के एक पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था। उन्होंने बताया कि गुरुवार को दोपहर 2 बजे के बाद यह स्कूल से आकर घर में कमरे के अंदर पड़े सोफे में बैठकर मोबाइल देख रहा था। 

मोबाइल पर यूट्यूब में नमक से जहर बनाना, मौत का आसान तरीका, फंदा लगाकर मौत से बचने की रील्स देख रहा था। इन्हीं वीडियो को देखकर उसने भी गमछे से फंदा लगाते हुए बचने वाला तरीका अपनाने का प्रयास किया तभी फंदा उसके गला में कस गया। जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई। 

पड़ोस से वापस लौटी मां रूबी साहू ने जब बेटे को फंदे पर लटकते देखा तो शोर मचाया। शोर शराबा सुनकर दौड़े परिजन उसे फंदे से उतार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां पर डॉक्टर तरुण पाल ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजन पुलिस को बगैर सूचित किए शव को लेकर घर लौट गए।

अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। मृतक के पिता अवधेश साहू, मां रूबी, भाई गौरव, बहन तान्या का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर बसपा नेता जयकरण सिंह ने घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे