बरेली: चोरी की योजना बना रहे चार चोरों को पुलिस ने धरा, भेजा जेल
बरेली, अमृत विचार। रात के अंधेरे में कब्रिस्तान में चोरी की योजना बनाते पुलिस ने चार चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक संबल ओर टॉर्च भी बरामद हुई है। पकड़े गए युवकों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
बता दें, थाना इज्जतनगर पुलिस देर रात लगभग एक बजे के समय डेलापीर मंडी के पास गस्त कर रही थी। इस दौरान गस्त कर रही टीम पीर बहोड़ा की तरफ गई। पुलिस ने कब्रिस्तान के अंदर से टॉर्च की रोशनी आते हुए देखी। टीम चुपचाप दीवार के सहारे कब्रिस्तान में पहुंच गई। चारों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे।
पुलिस टीम ने उन्हें दौड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम विशाल निवासी गगन विहार बन्नूवाल इज्जतनगर, साहिल पुत्र निवासी नई बस्ती इस्लामपुर नवाबंगज, रिंकू निवासी कैलाशपुर डेलापीर इज्जतनगर, सौरभ श्रीवास्तम बिहारी लोहिया नगर अम्बेडकर पार्क के पास गोरखपुर बताया। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें- बरेली में छाया काशीपुर और राजस्थान का अमरूद, जानिए कीमत