बरेली में छाया काशीपुर और राजस्थान का अमरूद, जानिए कीमत

बरेली में छाया काशीपुर और राजस्थान का अमरूद, जानिए कीमत

बरेली, अमृत विचार। लोगों की जुबां पर इन दिनों काशीपुर और राजस्थान के अमरूद का स्वाद छाया हुआ है। शहर में काशीपुर का अमरूद 70 रुपये से लेकर 120 रुपये किलो तक बिक रहा है। शहरवासियों को इसका स्वाद ज्यादा भा रहा है। बात करें राजस्थानी अमरूद की तो यह  इसके मुकाबले कम मिठा है। हालांकि मिठास इसमें भी देशी के मुकाबले काफी है। राजस्थान से आने वाला अमरूद 60 रुपये किलो से लेकर 80 रुपये किलो तक बिक रहा है। 

इन दिनों शहर में जगह-जगह आप को अमरूद बिकता नजर आएगा। यह अमरूद काशीपुर और राजस्थान से आ रहा है। काशीपुर के अमरूद के मुकाबले राजस्थान का अमरूद ज्यादा बड़ा और हरा है। जबकि काशीपुर का अमरूद सुरख पीले रंग में आ रहा है।

काशीपुर के अमरूद के मुकाबले राजस्थान का अमरूद कम मिठा है। जिस कारण लोगों को काशीपुर का अमरूद ज्यादा पसंद आ रहा है। इस बारे में अमरूद बिक्रता किला छाबनी निवासी विकास सक्सेना ने बताया कि राजस्थान के अमरूद की डिमांड कम है। इसके मुकाबले काशीपुर का अमरूद ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हालांकि वह काशीपुर के अमरूद के मुकाबले थोड़ा सस्ता बिक रहा है।

देशी अमरूद के मुकाबले बिक रहा महंगा
देशी अमरूद इन दिनों 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं बाहर से आने वाला अमरूद 60 रुपये किलो से शुरू हो रहा है। देशी अमरूद की डिमांड बाहर से आने वाले अमरूद के मुकाबले कम है। लोगों को बाहर से आने वाला अमरूद ज्यादा भा रहा है। 

250 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक है एक-एक अमरूद का बजन
काशीपुर और राजस्थान से आने वाले अमरूद का वजन देशी अमरूद से काफी कम है। जिसमें राजस्थान के अमरूद के वजन की बात करें तो यह 250 ग्राम से शुरू होकर 500 ग्राम के वजन तक है। यह अमरूद काशीपुर के अमरूद से ज्यादा वजनदार है। 

यह भी पढ़ें- बरेली: भाजपाइयों ने फूंका राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला

ताजा समाचार

महाकुंभ मेले से निष्कासित किए गए 32 दुकानदारों, टास्क फोर्स ने दी मंजूरी, जानें क्यों हुई कार्रवाई...
अवसाद से निपटने में काफी सहायक हो सकती हैं शारीरिक गतिविधियां, दुनिया भर में 33 करोड़ से अधिक लोग हैं पीड़ित
Mahakumbh 2025: 24 घंटे जगमग रहेगा कुंभ, निर्बाध होगी बिजली आपूर्ति, पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने दिए निर्देश
लखनऊः ''वेट लॉस'' कर अपना ''फैट'' सुधार रहीं कंपनियां, जानें क्या है खेल
'पूर्वी लद्दाख में स्थिति संवेदनशील लेकिन...', LAC को लेकर सेना प्रमुख का बड़ा बयान
Mahakumbh 2025: अमेरिकी सेना में सैनिक रहे माइकल बनें बाबा मोक्षपुरी, मैक्सिको में खोलेंगे आश्रम