बरेली: व्यापार मंडल का अधिवेशन 23 से, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद होंगे शामिल

बरेली: व्यापार मंडल का अधिवेशन 23 से, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद होंगे शामिल

बरेली,अमृत विचार : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का दो दिवसीय अधिवेशन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम पीलीभीत रोड स्थित एक रिजार्ट में 23 दिसंबर को शुरू होगा। इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित बड़ी संख्या में देश के कई राज्यों के व्यापारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

बुधवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम 24 दिसंबर तक चलेगा। बताया कि व्यापार मंडल की स्थापना 22 दिसंबर 1973 में वाराणसी में हुई थी। 23 दिसंबर 2023 को संगठन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर व्यापार मंडल पूरे साल को स्वर्ण जयंती के रूप में मना रहा है। अधिवेशन में विभिन्न सत्रों के माध्यम से बदलते बाजार और ऑनलाइन बाजार की चुनौतियों पर वक्ता विचार रखेंगे।

राजेश जसौरिया ने कहा कि नगर इकाई के पदाधिकारियों की प्रशिक्षण वर्ग कार्यशाला में कर्तव्य व अधिकार के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण भी कराया जाएगा। इसके अलावा शहर की पांच प्रमुख हस्तियों को भामाशाह सम्मान 2023 से सम्मानित किया जाएगा। संजीव चांदना, दुर्गेश खटवानी, लकी मोगा, मनमोहन सब्बरवाल, अंजनी गुप्ता, राजेश कटिहा, दर्शनलाल भटिया, श्रीष गुप्ता, गौरीशंकर खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव को लेकर भी बनेगी रणनीति: राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में डिप्टी सीएम के अलावा राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील समेत कई बड़े चेहरे होंगे। उनकी मौजूदगी में संगठन की मजबूती पर चर्चा करने के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में व्यापारियों की क्या भूमिका होगी। इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय में आठ करोड़ बकाया वसूलने पहुंचे सीटीओ