बरेली: पीडब्ल्यूडी: पुराने टेंडर निरस्त, नए सिरे से होंगे
गन्ना विभाग की सड़कों के लिए अलग-अलग निकाले गए थे टेंडर, प्रमुख अभियंता के आदेश पर अब निकाला जाएगा पैकेज टेंडर

बरेली, अमृत विचार: पीडब्ल्यूडी में गन्ना विभाग की सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर अलग-अलग पुराने टेंडरों को निरस्त कर कई सड़कों का पैकेज बनाकर एक टेंडर निकालने का निर्देश दिया है। चीफ इंजीनियर संजय कुमार तिवारी ने बताया कि पहले हर सड़क का अलग टेंडर निकालने के निर्देश थे।
प्रमुख अभियंता के आदेश के बाद ठेकेदारों को स्पष्ट कर दिया गया है कि गन्ना विभाग की किसी भी सड़क का एक टेंडर नहीं निकाला जाएगा। चूंकि इस बार काम हॉटमिक्स प्लांट, पेवर, फिनिशर आदि मशीनों का प्रयोग करते हुए किया जाना है। इसलिए गन्ना विभाग की सड़कों के लिए अलग-अलग निकाले गए टेंडर निरस्त कर सड़कों के पैकेज के साथ नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बता दें कि पिछले शनिवार को बरेली और पीलीभीत के ठेकेदारों ने टेंडर निरस्त करने के विरोध में चीफ इंजीनियर को ज्ञापन देकर आरोप लगाया था कि बड़े ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए छोटे ठेकेदारों के टेंडर निरस्त किए गए हैं। इसका मकसद कम पूंजी वाले ठेकेदारों को खत्म करने का है।
ये भी पढ़ें - बरेली: सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, स्कूल वैन में भी लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, एक सप्ताह की मोहलत